बेअदबी के नाम पर बागी गुट के नेता ही साध रहे अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष पर निशाना

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

किसी समय अकाली दल का बचाव करने वाली वरिष्ठ नेत्री बीबी जागीर कौर ने आप सरकार से की कार्रवाई की मांग…

टाकिंग पंजाब

जालंधर। पंजाब क़ी सियासत में अपना वजूद ढूंढ रही पंजाब की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल बगावत के चलते कड़े इम्तिहान से गुजर रही है। इस पार्टी के बागी नेता बेअदबी के आरोपों से घिरे इस पार्टी के उच्च नेताओं पर निशाना तो साध रहे है, लेकिन कंधा दूसरी पार्टी का इस्तेमाल करना चाह रहे है। किसी समय पार्टी में रह कर बेअदबी क़ी घटना पर पार्टी उच्च नेताओं का बचाव करने वाली वरिष्ठ नेत्री बीबी जागीर कौर व नकोदर से पूर्व एमएलए रहे गुरप्रताप सिंह वडाला अब पंजाब क़ी आम आदमी पार्टी की सरकार पर बेअदबी के आरोपियों पर कार्रवाई न करने के आरोप लगा रहे है।      शिरोमणि अकाली दल के बागी गुट क़ी मीटिंग में वरिष्ठ नेत्री बीबी जागीर कौर व नकोदर से पूर्व एमएलए रहे गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा की राज्य में बेअदबी के आरोपियों पर कार्रवाई करने का कहकर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि राम रहीम और हनप्रीत दोनों बेअदबी के केस में शामिल थे। यह बयान मुख्य गवाह प्रदीप कलेर द्वारा कोर्ट में दर्ज करवाए गए थे। मगर फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।     वरिष्ठ नेत्री बीबी जागीर कौर ने कहा कि हम बेअदबी के जितने भी केस हुए हैं, उस पर जांच करवाएंगे। सीआईटी हैड ने भी इस बात को माना है कि उक्त बेअदबी का कारण क्या है। इस बात को दो साल हो गए हैं। मगर आप सरकार ने कुछ नहीं किया। आप ने पहले माह में बेअदबी के मामले सुलझाने का दावा किया था, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। बेअदबी के सभी केसों में सिर्फ एफआईआर दर्ज की गई, मगर उसकी पैरवी नहीं की गई। बीबी जागीर कौर ने कहा कि पंजाब सरकार ने लोगों से झूठ बोला व लोगों से वादा कर सरकार बनाई थी।      प्रदीप कलेर केस में मुख्य गवाह था। उसने बाबा राम रहीम और हनप्रीत सहित कई कई लोगों का नाम लिया था। मगर पंजाब सरकार ने उक्त बयानों पर अपनी आंखें बंद कर ली। प्रदीप कलेर ने पुलिस को दिए गए 164 के बयानों में ये बात कबूली है। बीबी जागीर कौर ने कहा कि अगर अकाली दल ने गलत किया है तो आज अकाली दल का हाल देख सकते हैं कि पार्टी कहां खड़ी है।        बीबी जागीर कौर ने कहा कि सीएम भगवंत मान हरियाणा में राम रहीम के प्रेमियों को लुभाने में लगे हुए हैं। क्योंकि हरियाणा में आने वाले समय में चुनाव होने हैं। बीबी जागीर कौर ने कहा कि सीएम को सब पता है कि कौन आरोपी था और कौन नहीं था। मगर सरकार ने केस को दबाने की कोशिश की है। सीएम मान को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *