केंद्रीय आम बजट को ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने बताया कुर्सी बचाओ बजट

आज की ताजा खबर देश

कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने बताया निराशाजनक बजट, कहा.. बजट में आम आदमी के मुख्य मुद्दों के बारे में कुछ नहीं

टाकिंग पंजाब

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आम बजट पेश करने के बाद इस बजट को लेकर विपक्ष का ब्यान आया है। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने इस बजट को कुर्सी बचाओ बजट का नाम दिया है। जी हां, टीएमसी पार्टी सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि यह आम बजट नहीं बल्कि कुर्सी बचाओ बजट है। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बजट पर कहा है कि मोदी सरकार बचाने के लिए बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है।    दरअसल इस बजट में कई बड़े एलान किए गए हैं, लेकिन बजट में नीतिश की पार्टी व नायडू की पार्टी को फंड देने के बाद विपक्षी दलों के कई नेताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। वहीं, बीजेपी नेताओं ने भी कांग्रेसी नेताओं पर पलटवार किया है। टीएमसी पार्टी सांसद कल्याण बनर्जी के बाद सांसद मणिकम टैगोर ने कहा है कि इस बजट में कांग्रेस के घोषणापत्र की नकल की गई है। सरकार ने अप्रेंटिसशिप में शामिल होने वाले हर युवा को 5 हजार रुपये देने की घोषणा की है।    इससे पता चलता है कि इस सरकार ने राहुल गांधी के विचारों की नकल की है। उधर कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने इसे निराशाजनक बजट कहा है। उन्होंने कहा कि मैंने बजट में आम आदमी के प्रमुख मुद्दों के बारे में कुछ नहीं सुना। बजट में मनरेगा का जिक्र भी नहीं किया गया। आम आदमी की आय में सुधार के लिए उठाए गए कदमों के बारे में नहीं बताया गया। हमने आय असमानता को दूर करने की कोशिश नहीं की गई है। एंजेल निवेशकों पर कर को समाप्त करने के कदम का स्वागत करता हूं।

Oplus_0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *