शिव ज्योति पब्लिक स्कूल ने मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

आज की ताजा खबर शिक्षा

हम सभी को ‘नए भारत, विकसित भारत’ के दृष्टिकोण को पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए- प्रधानाचार्या प्रवीण सैली

टाकिंग पंजाब

जालंधर। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रधानाचार्या प्रवीण सैली, रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) व ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) के दिशानिर्देश में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में संजय सभ्रवाल (ट्रस्टी एवं मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी), प्रो. सोमनाथ शर्मा जी (मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी), बी.बी.ज्योति जी (ट्रस्टी), आर.आर.पी. शारदा (ट्रस्टी), डॉ अनिल ज्योति जी (ट्रस्टी), पीटीए के सदस्य दीपशिखा, जसप्रीत कौर और विद्यार्थी परिषद के सदस्य भी सम्मिलित हुए।      विद्यालय के ‘दुर्गा द्वार’ पर गणमान्य सदस्यों के स्वागत के पश्चात शिव ज्योति परिवार की ओर से ध्वजारोहण किया गया। सभी ने राष्ट्रीयगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए सभी का आभार प्रकट किया। आज़ादी के पर्व की शुभकामनाएँ देने के पश्चात उन्होंने स्वतंत्रता समर में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी वीर क्रांतिकारियों को नमन करते हुए कहा कि हम सभी को ‘नए भारत,विकसित भारत’ के दृष्टिकोण को पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए। रेखा जोशी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने ‘झंडा ऊँचा रहे हमारा’ तथा ‘सारे जहाँ से अच्छा’ गीत गाए।      दसवीं कक्षा की छात्रा तनीषा ने ‘विकसित भारत’ की संकल्पना को साकार करने के प्रयत्नों पर एक संभाषण दिया। सामाजिक-शिक्ष विभाग की अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने यूएनओ द्वारा प्रदत्त ‘सतत विकास के 17 लक्ष्यों’ की झलक नाट्य रूपांतरण के माध्यम से पेश की। सातवीं कक्षा की छात्रा रिद्धि पांडे ने वीरों का शौर्यगान करते हुए कविता गाकर सभा को जोश से भर दिया। रजनी शर्मा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने ‘वीरांगना झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई’ की जीवनगाथा को नृत्य-प्रस्तुति द्वारा पेश किया।      1971 के युद्ध में देश के पहले फ़ील्ड मार्शल ‘सर मानेकशॉ’ की नेतृत्त्व में सेना की शौर्यगाथा को विद्यार्थियों ने मीनाक्षी शर्मा द्वारा निर्देशित कोरियोग्राफ़ी के माध्यम से प्रस्तुत किया। समारोह के विशेष आकर्षण के रूप में प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने गणमान्य सदस्यों के साथ विद्यालय की पहली ई-मैगज़ीन ‘विमल ज्योति’ को जारी किया। बी. बी ज्योति ने विद्यार्थियों तथा अध्यापकों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। विद्यार्थियों एवं स्टाफ़ ने ‘वंदे मातरम’ गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया। मंच का संचालन नीनू सिंह के साथ हेड बॉय समक्ष सहदेव, अंशप्रीत कौर व संचिता सोनी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *