शिव ज्योति पब्लिक स्कूल की अमायरा ने ‘जालंधर सहोदय इंटर स्कूल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता’ में जीता दूसरा पुरस्कार

आज की ताजा खबर शिक्षा

प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विजेता अमायरा, उसके अभिभावकों तथा मार्गदर्शक अध्यापक वर्ग को दी बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में विद्यालय की होनहार छात्रा अमायरा (पहली सी) ने ‘जालंधर सहोदय द्वारा ‘रयान इंटरनेशनल स्कूल, जालंधर’ में पहली और दूसरी कक्षा के वर्ग के अंतर्गत आयोजित की गई ‘फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता’ में भाग लेते हुए दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया। मेंटर टीचर वैशाली सहगल, आरती खन्ना, कलात्मक सहयोगी रजनी मलिक, किरन शर्मा तथा गतिविधि प्रभारी भावना सभ्रवाल के मार्गदर्शन में अमायरा ने फिनिक्स की भूमिका निभाते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करके विद्यालय की शोभा में चार चाँद लगाए।        प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने शिव ज्योति परिवार को गौरवान्वित करने वाली अमायरा तथा मार्गदर्शक अध्यापकों की टीम का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर,मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी विजेता अमायरा, उसके अभिभावकों तथा मार्गदर्शक अध्यापक वर्ग के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *