प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की कामर्स क्लब के प्रयासों की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के कामर्स क्लब द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन में सफलता मंत्र : कौशलपूर्ण बनें विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में नेस्ले इंडिया मुंबई की सीनियर ओटी एग्जीक्यूटिव व संस्था की पूर्व छात्रा रीचा सोढी रिसोर्स पर्सन के तौर पर उपस्थित रहीं। विभागाध्यक्षा पीजी डिपार्टमेंट आफ कामर्स एवं मैनेजमेंट मीनू कोहली, कामर्स क्लब की इंचार्ज बीनू गुप्ता, को-डीन स्टूडेंट कौंसिल सविता महेंद्रू ने मुख्य मेहमान का ग्रीन प्लांटर भेंट कर स्वागत किया। मीनू कोहली ने सेमिनार का कांसेप्ट नोट प्रस्तुत किया व छात्राओं को कामर्स क्लब की ऐसी नियमित महत्वकांक्षाओं से सर्वश्रेष्ठ हासिल करने के लिए प्रेरित किया। ऋचा सोढी ने कहा कि उन्हें एचएमवी से पहला प्लेसमेंट मिला, जिससे उनकी सफल यात्रा की शुरूआत हुई। उन्होंने कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता का मंत्र है अपना हुनर और खुद पर विश्वास। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा ही आधार है। बीनू गुप्ता ने एचएमवी में छात्रा रीचा सोढी के साथ बिताए दिनों की यादें ताजा की। उन्होंने छात्राओं को अपने हुनर को निखारने के लिए विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया व जीवन में सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। इस सेमिनार में 210 छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कामर्स क्लब के प्रयासों की सराहना की तथा सेमिनार की सफलता के लिए आयोजक टीम को बधाई दी। मंच संचालन बलजिंदर कौर व रितु द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. शालू बत्तरा, शिफाली कश्यप, प्रीति व गरिमा भी उपस्थित थी।