कैंप में डॉ. के.एस जम्मू व चौहान आर्थोकेयर सेंटर के डॉ. अविनाश सिंह चौहान करेंगे मरीजों की जांच
टाकिंग पंजाब
जालंधर। अगर आप हड्डियों के ज्वाइंट व जरनल किसी तरह की समस्या से परेशान हैं तो जालंधर के बंदा बहादुर नगर में भाटिया अस्पताल के नजदीक स्थित चौहान आर्थोकेयर सेंटर में हड्डियों के ज्वाइंट व जरनल चैकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस 25 से 31 अगस्त तक चलने वाले इस कैंप में बीपी, शूगर, थॉयरिड, व हार्ट विशेषज्ञ व एमडी डॉ. के.एस जम्मू मरीजों की जांच करेंगे। इस कैंप में चौहान आर्थोकेयर सेंटर के डॉ. अविनाश सिंह चौहान जो कि ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, आर्थोस्कॉपी व टॉरोमा सर्जन हैं, भी मरीजों की जांच करेंगे। इस दौरान घुटनों, कमर व टखने के आप्रेशन भी बिना दर्द व बिना टांके के किए जाऐंगे। इस कैंप में आकर लोग बीपी, शूगर, थॉयरिड व हार्ट आदि की फ्री मेंं जांच करवा सकते हैं। इस कैंप के बारे में डॉ. अविनाश सिंह चौहान ने कहा कि इस कैंप का मकसद लोगों को उनकी समस्याओं से निजात दिलाना है। उन्होंने कहा कि 25 से 31 अगस्त तक चलने वाले इस कैंप में लोग सुबह 10 बजे से 4 बजे तक आकर अपनी जांच तो करवा सकते हैं। इसके अलावा कैंप में मरीजों के घुटनों, कमर व टखने के आप्रेशन भी बिना दर्द व बिना टांके के किए जाऐंगे।