पंजाब कैबिनेट से चार मंत्रियों की छुट्‌टी…, पांच नए चेहरे मंत्रिमंडल में होंगे शामिल

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

मोहिंदर भगत की लग गई लॉटरी ….कहा, उन्हें आ गई है सीएम की कॉल.. कल पहुंच रहे हैं चंडीगढ

टाकिंग पंजाब

चंडीगढ़। हाल ही में वैस्ट हलके में हुए उप चुनाव के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने वैस्ट की जनता से वादा किया था कि आप मोहिंदर भगत को विधायक बना दो, मंत्री बनाना मेरा काम है। लगता है कि मोहिंदर भगत की इस लॉटरी के लगने का समय आ गया है। कल यानि सोमवार को मोहिंदर भगत मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं। मो‍हिंदर भगत ने खुद कहा है कि उन्हें सीएम की कॉल आ गई है। मो‍हिंदर भगत ने कहा है कि वह कल 12 बजे चंडीगढ़ पहुंच रहे है।   इसके चलते पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में कल बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। इस फेरबदल के तहत पंजाब के चार मत्रियों की मंत्रिमंडल से छुट्‌टी हो गई है। इनमें बलकार सिंह, चेतन सिंह जोड़माजरा, ब्रह्म शंकर जिम्पा व अनमोल गगन मान शामिल है। इन सभी ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है। इनकी जगह पर मोहिंदर भगत के साथ जिन नेताओं की लॉटरी लगने जा रही है, उनमें हरदीप सिंह मुंडिया, बरिंदर कुमार गोयल, डॉ रवजोत सिंह व तरनप्रीत सिंह सौंद शामिल हैं।   इन सभी पांच विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है व इनका शपथ समारोह कल यानि सोमवार को शाम 5 बजे राजभवन में होगा। आपको बता दें कि लंबे समय से चर्चा थी कि पंजाब मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है। इसका एक बड़ा कारण यह भी था कि कुछ समय पहले हुए लोकसभा चुनाव में बरनाला से विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर सांसद बन गए थे व उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वह सरकार में खेल मंत्री समेत कई पदों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।    ऐसे में अब उनकी जगह मंत्रिमंडल में नया चेहरा शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा चार और मंत्री बनाए जा सकते हैं। पंजाब सरकार के तीन महीने के कार्यकाल में यह चौथी बार फेबरबदल होने जा रहा है अभी तक मंत्रिमंडल में सीएम भगवंत मान समेत 15 मंत्री हैं, जबकि मंत्री परिषद में कुल 18 मंत्री हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *