यूएसए के माहिर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ कंवलजीत सिंह गिल द्वारा जरूरतमंदों की निशुल्क जाँच की जाएगी- चेयरमैन तरसेम कपूर
टाकिंग पंजाब
जालंधर। अपाहिज आश्रम स्थित लाला राम किशोर कपूर विकलांग सहायता ट्रस्ट भवन में डॉ. कंवलजीत सिंह गिल एमडी, डायरेक्टर, हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा 16 नवंबर दिन शनिवार को सुबह 10.00 बजे से 02:00 बजे तक हड्डियाँ की बिमारियों के बाबत रोगियों की जांच निशुल्क की जाएगी। संस्था के चेयरमैन तरसेम कपूर ने बताया की विदेश में रह रहे भारतीय डॉक्टरों ने अपने देशवासियों की भलाई हेतु एक टीम का गठन किया है तथा इस संगठन को स्टैंडिंग स्ट्रैट एनजीओ के नाम से जरुरतमंदो की सेवाएं कर रहे है। उनकी सेवाओं से प्रेरित होकर डॉ. कंवलजीत सिंह गिल जो पंजाब में पैदा हुए तथा यूएसए में काफी सफल हड्डियों के विशेषयज्ञ के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। उन्होंने लगभग 53 वर्ष बाद अपने देश लौटकर लोगो की भलाई हेतु कार्य में सहयोग देने के लिए अपना कदम बढ़ाया है। डॉ कंवलजीत सिंह गिल तथा उनकी टीम का अपाहिज आश्रम में रह रहे लोगो के साथ साथ आसपास के लोगो के लिए अपना कीमती समय देना किसी वरदान से कम नहीं है। इसी के साथ तरसेम कपूर ने सभी जरूरतमंद मरीजों से शनिवार को उच्च योग्य आर्थोपेडिक सर्जनों की टीम द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का अधिकतम लाभ उठने की अपील की है।