व्यापरियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा… वन्दे भारत ट्रेन का स्टॉपेज कैंट की जगह सिटी रेलवे स्टेशन पर करने की मांग
टाकिंग पंजाब
जालंधर। व्यापारीयों को आ रहीं मुश्किलों के बारे में अवगत करवाने के लिए जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जॉय मालिक व चेयरमैन संजय कोछड ने एससी कमीशन के चेयरमैन इक़बाल सिंह लालपुरा से मुलाक़ात की। इस बारे जानकारी देते हुए जॉय मालिक व संजय कोछड ने बताया कि इस दौरान जहां व्यापरियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान एससी कमीशन के चेयरमैन इक़बाल सिंह लालपुरा को एक मेमोरंडम भी दिया गया। इस मेमोरंडम में उन्होंने कहा कि वन्दे भारत ट्रेन जिसको रेलवे की ओर से जालंधर कैंट व फगवाड़ा स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है, वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। लेकिन उन्होंने मांग की है कि कैंट स्टेशन व फगवाड़ा की दूरी कम होने के कारण इस ट्रेन का स्टॉपेज कैंट की जगह सिटी रेलवे स्टेशन पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वन्दे भारत सिटी स्टेशन व फगवाड़ा स्टेशन रूकती है तो कैंट निवासियो के लिए दोनो जगह जाना आसान है, लेकिन सिटी वालो का कैंट व फगवाड़ा जाना थोड़ा मुश्किल है। इस मांग पर इक़बाल सिंह लालपुरा ने जॉय मालिक व संजय कोछड को आश्वासन दिया कि वह इस बारे रेलवे मंत्री को मुद्दा अवश्य उठाएंगे और सिटी स्टेशन पर स्टॉपेज बारे में बड़ा फैसला लिया जाएगा।