जाखड़ ने किया था ट्वीट.. लिखा था, पाक में भोजन की कमी है, भारत को मदद करनी चाहिए..
लोगों ने कहा, वह पुलवामा जैसे हमले करते हैं व हम सब भूलकर उन्हें खाना खिलाएं, बाबा जी का ठुल्लू
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा में गए भाजपा नेता सुनील जाखड़ का पाक प्रेम सामने आया है। उनका कहना है कि चाहे पाकिस्तान हमारा दुशमन है, लेकिन फिर भी अगर वह मुश्किल में है तो हमें उसकी मदद करनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर भारत में आतंक फैलाने वाले पाकिस्तान की मदद करने की अपील की है। सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर कहा है कि सबको पता है पाकिस्तान में लाखों लोगों को भोजन की कमी है। दीवालिया पाकिस्तान को मदद की सख्त जरूरत है। बेशक पाकिस्तान हमारा बहुत ही कट्टर दुश्मन है, लेकिन उसकी दुश्मनी को साईड पर रखकर आत्मविश्वासी भारत को संकटग्रस्त पड़ोसी का समर्थन करना चाहिए। अंत में उन्होंने लिखा है कि आइए सद्भावना की भावना का प्रतिदान करें, जिसने करतारपुर कॉरिडोर को संभव बनाया। भाजपा नेता सुनील जाखड़ के पाक प्रेम के सामने आने के बाद ट्वीटर पर जनता भी काफी प्रेम दिखा रही है। कुछ लोगों ने सुनील जाखड़ के ट्वीट का जवाब देते हुए लिख है कि वाह… क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि जाखड़ यह बात उस देश के लिए कह रहे हैं जिसके पास भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए पैसा है। जाखड़ साहब खालिस्तान आंदोलन को पाकिस्तान ने सिख युवाओं को हथियार व प्रशिक्षण देकर हवा दी। हममें से कितने लोगों ने अपने रिश्तेदारों को खोया है। तुमने खोया ? इसके बाद एक ओर शख्स ने लिखा है कि क्यों नहीं..वह पुलवामा जैसे हमले करते हैं और हमें सब कुछ भूलकर उन्हें खाना खिलाना चाहिए। ट्रक भर के जलेबी भेज देते हैं। एक शख्स ने तो लिखा है बाबा जी का ठुल्लू..। एक शख्स ने लिखा है कि मियाँ जाखड़ अपना घर और जायदाद बेच कर पाकिस्तान में खाना भेज दो। मुझे लगता है कि आप पड़ोसी देश के लिए धन जुटाने के लिए अपनी संपत्ति बेचना शुरू कर सकते हैं।