प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विजेता विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व मार्गदर्शक शिक्षकों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में विद्यार्थियों को समय-समय पर आयोजित होने वाली इंटर स्कूल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। ‘दोआबा कॉलेज, जालंधर’ में आयोजित की गई ‘इंटर स्कूल ज्ञान गंगा @DCJ 2024 प्रतियोगिता’ में भी विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों का दबदबा कायम रहा। दिव्या महेंद्रू ने ‘विज्ञानJAM’ की प्रतियोगिता’ में, जय जगदीश घई ने ‘ऑनलाइनचैस’ प्रतियोगिता में, हिषा और गिरिशा की टीम ने ‘मॉकटेलमेकिंग’ प्रतियोगिता में तथा सृष्टि और लावण्या ने ‘स्टोरीटेलिंग’ प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार प्राप्त किया। ‘क्विज़बज़’ प्रतियोगिता में तक्षदीप सिंह, रिया तथा केशव ठुकराल की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। भरत पुरी ने ‘ऑनलाइनचैस’ प्रतियोगिता में, सहज अरोड़ा ने ‘न्यूज़रीडिंग’ प्रतियोगिता में, तथा हर्षिता जग्गी ने ‘फोटोग्राफ़ी’ प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। गगनप्रीत कौर और रोहिणी ने संयुक्त रूप से ‘प्री-प्रीपेयरड पोस्टर’ प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। शिवेक ने ‘इंस्टाग्रामरील’ की स्किल प्रतियोगिता में, दिमंतजीत सिंह ने ‘फोटोग्राफ़ी’ प्रतियोगिता में तथा राधिका और पलक की टीम ने ‘फायरलेसकुकिंग’ प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि में सपना, संदीप सैनी, सुमन खन्ना, नीनू मिन्हास तथा रजनी मलिक ने मार्गदर्शक के रूप में विशेष भूमिका निभाई। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले इन सभी विजेता विद्यार्थियों को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट) डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर,मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी विजेता विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की।