नैशनल इंटीग्रेटिड मैडिकल एसोसिएशन की मासिक संगोष्ठि का सफल आयोजन

आज की ताजा खबर स्वास्थय

नीमा की संगोष्टि में ‘कार्डियो’‘आर्थो’ से जुड़ी समस्याओं के अत्याधुनिक इलाज पर हुई चर्चा

टाकिंग पंजाब

जालंधर। नैशनल इंटीग्रेटिड मैडिकल एसोसिएशन (नीमा) की मासिक संगोष्ठि का आयोजन प्रधान डा. एसपी डालिया की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें सीनियर कार्डियोलाजिस्ट डा. गुरबीर सिंह गिल एवं आर्थोपेडिक सर्जन डा. स्वपनिल शर्मा बतौर मुख्यवक्ता शामिल हुए, भगवान श्री धनवंतरी पूजन डा. गुरबीर गिल व डा. स्वप्निल से शुरु हुई संगोष्ठि में सर्वप्रथम डा. गिल ने आक्सफोर्ड अस्पताल में एक ही छत के नीचे मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।       उन्होंने बताया कि अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीक व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस ‘ 128 स्लाईस सीटी स्कैनर’ इंस्टाल किया गया है, जोकि मरीजों के बेहतर इलाज करने में भी मददगार साबित हो रहा है। उक्त स्कैनर कुछ ही सैकेन्ड्स में मरीज की बिना किसी तकलीफ के 3-डी इमेजिस भी ली जा सकती है। इसके साथ ही आर्थोपेडिक सर्जन डा. स्वपनिल शर्मा ने भी आर्थो से जुड़ी अत्याधुनिक तकनीक पर प्रकाश डाला।        कार्यक्रम में प्रसिद्ध एम्ब्रालाजिस्ट डा. मीनू भनोट और आयुर्वेदाचार्य डा. पवित्र शर्मा को मैडिकल जगत के प्रति उनकी अनेक सेवाओं के शर्मा ने बढ़ाई जागरूकता चलते विशेष रुप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नीमा के प्रदेशाध्यक्ष डा. परविन्द्र बजाज, प्रदेश सचिव डा. अनिल नागरथ, डा. आईपी सिंह सेठी, नीमा सैंट्रल काउंसिल के प्रवक्ता डा. विशाल भनोट, नीमा की डिस्ट्रिक्ट टीम के कैशियर डा. वरुण अग्रवाल, डा. दिनेश शर्मा, डा. गुरपाल चौहान, डा. सतबीर सिंह, एसएस घोत्तरा, डा. सतबीर सिंह, डा. एचएस सोढी, डा. नमिता जग्गी, डा. दिनेश जग्गी, डा. रचना हांडा, डा. दिव्या गुप्ता, डा. सुनीता यादव, डा. निशांत कंडा, डा. सुरिन्द्र कल्याण, डा. राजीव धवन, डा. अविनाश गुप्ता व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *