लुधियाना वेस्ट से आप के विधायक गोगी की गोली लगने से मौत..

आज की ताजा खबर पंजाब

परिवार वालों को आई गोली चलने की आवाज.. कमरे में पहुंचे तो घर में खून से लथपथ मिले गोगी…

टाकिंग पंजाब

लुधियाना। जालंधर में होने वाले आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले एक बड़ा हादसा हो गया है। लुधियाना वेस्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है। प्रथम पुलिस जांच में सामने आया कि गोगी घर में अपना लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गोली चल गई जो कि उनके सिर से आर-पार हो गईं।   घायल अवस्था में गुरप्रीत गोगी को पुलिस कर्मचारी और परिवार के सदस्य दयानंद मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसका पता चलते ही डिप्टी कमिश्नर जितेन्द्र जोरवाल और पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल अस्पताल में पहुंचे। बाद में अधिकारी गोगी के घर भी पहुंचे। इस घटना से हर कोई हैरान परेशान दिखाई दे रहा था। इस घटना के बारे में एडीसीपी जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि पिस्टल 25 बोर का था। विधायक की मौत किन हालातों में हुई है यह कहना जल्दबाजी होगी।    उन्होंने कहा कि सीन ऑफ क्राइम हमने देखा है। किचन में काम करने वाले नौकर ने बताया कि वेपन से एक ही फायर हुआ। उन्होंने कहा कि अभी डिप्रेशन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद डेडबॉडी परिजनों को सौंप दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक गोगी ने शुक्रवार शाम को बुड्‌ढा दरिया पर पार्टी के राज्यसभा सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल से मुलाकात की। इसके अलावा कई अन्य प्रोग्राम में शिरकत करके घर पहुंचे थे।   इसके बाद गोगी ने अपने नौकर से कहकर खाना भी तैयार करवाया। इस बीच अचानक से गोगी के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। पत्नी डॉ. सुखचैन कौर, बेटा और नौकर कमरे में पहुंचे। गोगी खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिरे पड़े थे। परिवार के सदस्यों ने तुरंत शोर मचाकर सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी। सुरक्षा कर्मी गोगी को अस्पताल लेकर गए, लेकिन अस्पताल में उनकी मौत हो गईं। आपको बता दें कि आज जालंधर में आप मेयर, डिप्टी मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर की ताजपोशी है। विधायक के साथ हुई इस अनहोनी का असर इस कार्यक्रम पर भी पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *