बोले, मेरा मकसद ही शहर का विकास करवाना होगा व इसके लिए मुझे जनता के सहयोग की जरूरत
टाकिंग पंजाब
जालंधर। महानगर जालंधर के मेयर बनने के बाद पहली बार पत्रकारों से रूबरू हुए वनीत धीर ने शहर के कुछ प्रमुख मुद्दों को लेकर बात की। मेयर वनीत धीर से मीडिया से बात करते हुए शहर की खस्ता हालत, जगह जगह बने कूड़े के डंप, टूटी सड़कों, खराब सिवरेज सिस्टम, नगर निगम में फैले भृष्टाचार व सबसे बड़े स्मार्ट सिटी के वर्क में हुए घोटाले पर सभी सवालों का बेबाकी के साथ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनका मकसद ही शहर का विकास करवाना होगा व इसके लिए उन्हें जनता के सहयोग की जरूरत पड़ेगी।सवाल – नगर निगम का खजाना खाली है। शहर के विकास के लिए पैसे की जरूरत होगी, कैसे होगा विकास ?
जवाब – नगर निगम में आय के स्रोत को बढ़ाएंगे। निगम कमिश्नर समेत सभी विभागों के अधिकारियों साथ मीटिंग करेंगे। बिल्डिंग ब्रांच, हाउस एंड प्रापर्टी टैक्स, तहबाजारी ब्रांच व एडवटराइजमेंट ब्रांच समेत सभी ब्रांचों की रिकवरी तेज की जाएगी।
सवाल – स्मार्ट सिटी को लेकर लगभग 1 हजार करोड़ का घोटाला हुआ, इस पर क्या कार्रवाई होगी ?
जवाब – मैने इस संबंध में फाईले मंगवाई हैं व स्मार्ट सिटी की फाइलें फिर खुलेंगी, जांच होगी। स्मार्ट सिटी में हुई करप्शन की जांच में तेजी लाने के लिए स्थानीय निकाय मंत्री व मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलेंगे। वह विजीलैंस जांच की फाइलें दौबारा खुलवाऐंगे ताकि 1 हजार करोड़ में हेराफेरी करने वाले लोग सलाखों के पीछे जा सकें। इस घोटाले में कोई भी बड़ा या छोटा नेता या अधिकारी शामिल क्यों न हो, सब पर सख्त कार्रवाई की जाऐगी। जनता का पैसे किसी को हड़पने नहीं दिया जाऐगा।सवाल – नगर निगम पर हमेशा से ही करप्शन के आरोप लगते रहे हैं.. इससे कैसे निपटेंगे ?
जवाब – मैं आज ही नगर निगम के सभी आफिसरों को बेनती कर रहा हूं कि कोई भी आफिसर या अधिकारी करप्शन न करें। हम सभी को इतना पैसा मिलता है कि हम अपना गुजर बसर आसानी से कर सकते हैं। इसके बावजूद अगर कोई आफिसर या अधिकारी करप्शन का सहारा लेता है तो बख्शा नहीं जाऐगा। यहां तक कि मैं या मेरा कोई साथी भी गलत काम करने के लिए अफसरों पर दबाव बनाता है, तो उसे बिल्कुल न किया जाए। अफिसरों को साफ हिदायत दे रहा हूं कि गलत काम न करें।
सवाल – शहर की सड़के टूटी पड़ी हैं, गंदगी का आलम है, सिवरेज सिस्टम जाम पड़ा है, कैसे बदलेंगे शहर के हालात ?
जवाब – शहर की सूरत बदलने के लिए मंगलवार से अलग अलग विभागों के मुखिया के साथ मीटिंगें करना शुरू कर रहे हैं। पहले विभागों की कमी दूर करेंगे, उसके बाद ग्राउंड लेवल पर काम शुरू होगा। नगर निगम के राजस्व को बढ़ाने के लिए पूरा काम किया जाएगा। शहर की सीवरेज व्यवस्था को दरूस्त करने के लिए मैन पावर बढ़ाएंगे। नगर निगम में वर्क कल्चर पैदा किया जाएगा, ताकि जनता के काम समय पर व बिना किसी परेशानी के हो सकें।सवाल – शहर में स्ट्रीट डॉग की समस्या बहुत बड़ी है, इस समस्या का हल कैसे देखते हैं आप ?
जवाब – शहर में स्ट्रीट डाग की समस्या को दूर करने के लिए एक्सपर्ट व पशु प्रेमियों के साथ मीटिंग करेंगे। इस मामले में उनकी राए ली जाऐगी, ताकि इसका कोई बेहतर हल निकाला जा सके। वह इस मसले को लेकर काफी गंभीर हैं व जल्द ही शहरवासियों की इस समस्या का हल कर लिया जाऐगा।
सवाल – पार्षद लखोत्रा ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है.. उनके साथ क्या दिक्कत हुई है ?
जवाब – हालांकि मुझे इस बारे में कुछ ज्यादा पता नहीं है, फिर भी पार्षद तरसेम लखोत्रा के साथ जो भी गिला शिकवा है, उसे दूर कर लिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री मोहिदंर भगत पार्षद लखोत्रा के सभी गिले शिकवा दूर कर देंगे। राजनीति में ऐसा चलता ही रहता है। अगर कोई नाराज भी है तो उनके घर सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर के साथ मैं स्वंय जाऊंगा, उनसे बात करूंगा, उनकी सभी नाराजगी दूर करूंगा।
सवाल – निगम यूनियन सदा ही हावी रही हैं.. उनको साथ लेकर चलना भी चुनौती रहेगा ?
जवाब – चुनौती मुझे पंसद हैं। नगर निगम यूनियन भी उनके ही साथी हैं। अगर उन्हें कोई समस्या आती है तो वह इस पर उनके साथ बात करेंगे। यूनियन की जायज मांगों को लेकर स्थानीय निकाय मंत्री व मुख्यमंत्री से मिलेंगे। उनका मकसद शहर का विकास करना व उसे खूबसूरत बनाना है। वह सब को साथ लेकर चलेंगे।
सवाल – मेयर बनने के बाद जनता को क्या संदेश देना चाहेंगे ?
जवाब – जनता को सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि वह भी सहयोग करें। जनता अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए टैक्स जमा कराए, ताकि नगर निगम उनके लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवा सके। उनकी पहली प्राथमिकता जनता के लिए सुविधाएं मुहैया करवाना है। शहर को दुरूस्त करने के लिए उन्हें कुछ सख्त कदम भी उठाने पड़ेंगे। वह जनता से अपील करते हैं कि सख्त कदम उठाने को लेकर उनका सहयोग करे।