सूत्रो अनुसार रिंदा को थी किडनी की बीमारी, लाहौर के अस्पताल में हो रहा था इलाज.. ओवरडोज से मौत होने की सूचना
टाकिंग पंजाब
अमृतसर। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व महाराष्ट्र में हत्या, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, डकैती, फिरौती आदि के कईं ओर मामलों में पंजाब पुलिस के वांटेड आंतकी हरविंदर सिंह रिंदा की पाकिस्तान के लाहौर में मौत होने की खबर है। सूत्रो की माने तो रिंदा को किडनी की बीमारी थी, जिसके इलाज के लिए उसे लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
हालांकि उसकी मौत ओवरडोज होने से हुई कही जा रही है, लेकिन इस बीच बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल हरविंदर सिंह रिंदा की मौत की जिम्मेदारी ली है। इस पोस्ट में कहा गया है कि रिंदा को उन्होंने ही पाकिस्तान में सैट करवाया था, लेकिन इसके बाद वह विरोधी गैंग के लोगों के साथ मिल गया।
बंबीहा गैंग ने दावा किया कि रिंदा ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में भी गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़ का साथ दिया था। बंबीहा गैंग का कहना है कि रिंदा नशे का काम करने लगा था व बंबीहा गैंग ने जिम्मेदारी भी ली है कि रिंदा का कत्ल उन्होंने ही करवाया है। रिंदा को पंजाब पुलिस ने मोस्ट वांटेंड की कैटेगरी में रखा था। रिंदा पर 10 लाख का इनाम भी घोषित किया गया था।