महिला पहलवानों का सांसद बृजभूषण सिंह पर लगातार आरोप लगाना जारी

आज की ताजा खबर देश

कहा, बृजभूषण ने कथित रूप से कई बार छेड़छाड़ की, गलत तरीके से उन्हें छुआ.. यहां तक कि सांस चेक करने के बहाने उनकी टी-शर्ट भी उतारी 

टाकिंग पंजाब

नईं दिल्ली। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवान लगातार आरोप लगाती जा रही हैं। इस बार बालिग महिला पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण ने कथित रूप से कई बार छेड़छाड़ की व गलत तरीके से उन्हें छुआ। यहां तक कि सांस चेक करने के बहाने उनकी टी-शर्ट उतारी। नाबालिग पहलवान का आरोप है कि बृजभूषण ने उनसे फिजिकल रिलेशन की डिमांड की थी।         इस दौरान नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा कि बेटी ने एशियन चैंपियनशिप में 62 किलो फ्री स्टाइल में गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद 16 साल की उम्र में झारखंड के रांची में नेशनल गेम्स में जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था। यहीं पर उनकी बेटी के साथ फोटो लेने के लिए बृजभूषण ने जबरन उसे अपने पास खींचा। उसे बाहों में इतना कसकर जकड़ लिया कि वह खुद को छुड़ाने के लिए हिल तक नहीं पाई। फोटो लेने के बहाने बृजभूषण ने उसे जकड़ा और हाथ कंधे से नीचे ले गया।         बृजभूषण ने नाबालिग पहलवान को कहा कि तुम मुझे सपोर्ट करो और मैं तुम्हें सपोर्ट करूंगा, लेकिन पहलवान बोली कि मैं अपने बलबूते यहां तक आई हूं और मेहनत करके आगे तक जाऊंगी। अब यह लग रहे आरोप कहां तक सही है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन इस प्रर्दशन के चलते बृजभूषण सिंह ने अयोध्या में होने वाली अपनी महारैली रद्द कर दी है। सूत्रों की माने तो यह रैली भाजपा हाईकमान के कहने पर रद्द की गई है व हाईकमान ने उन्हें बयानबाजी से बचने की भी नसीहत दी है। इस बीच वर्ष 1983 का वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने भारतीय रेसलर्स का समर्थन किया है। उधर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने महिला पहलवानों के समर्थन में बैनर तक लगवा दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *