नई दिल्ली। भारत के लिए ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल लाने वाले पहलवान बीते एक महीने से भी ज्यादा समय से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे थे। बीती 28 मई को पहलवानों को हिरासत में लिया था लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया। इसके बावजूद पहलवान इंसाफ के लिए सड़को पर अभी भी डटे हुए है। एक ओर जहाँ यह सभी खिलाड़ी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं धरने पर बैठी विनेश फोगाट और संगीता की बहन बबीता फोगाट को फैंस ट्रोल कर रह हैं। इसका कारण बबीता फोगाट का भाजपा नेत्री स्मृति इरानी के साथ सेल्फी की फोटो शेयर करना है। बबीता फोगाट जो कि अब बीजेपी की नेता हैं, ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के साथ तस्वीर शेयर की थी। इस शेयर की गईं तस्वीर को लेकर सोशल मिडिया पर लोग बबिता फोगाट के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल रहे है। दरअसल बबिता फोगाट ने भाजपा नेत्री स्मृति इरानी के साथ सेल्फी शेयर की है उसमें उन्होंने लिखा है, भाजयुमो उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में केंदीय मंत्री, आदरणीय दीदी जी के साथ शानदार सेल्फ़ी!!! तुलसी से तुगलक क्रिसेंट तक का आपका सफर प्रेरणाओं से भरा है।’ बबिता के फैंस को यह सेल्फी पसंद नहीं आई। उन्होंने जमकर बबीता को ट्रोल किया। कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बेशर्मी की इंतहा है, फ़ोटो तो बहुत खिंचवा लिये, अब बृजभूषण की गिरफ़्तारी भी पूछ लेते’। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पैसा और कुर्सी के लिए इतने गिरते हुए किसी को पहली बार देखा’। उन्होंने लिखा, ‘पद पैसा पॉवर के लिए लोग कहाँ तक गिर जाते हैं। यह इस बहन को देख कर पता लगता है। इसकी बहन सड़क पर बैठी हैं लाठियाँ खा रही हैं, प्रताड़ित हो रही हैं और यह बबीता फोगाट यहाँ सेल्फ़ी ले रही है, वो भी उसी सरकार के नुमाइंदों के साथ जो इसकी बहन को पीट रहे हैं।’
भाजपा नेत्री स्मृति इरानी के साथ सेल्फी फोटो शेयर कर ट्रोल हुई बबीता फोगाट
लोगों ने कहा.. बेशर्मी की भी हद होती है..इसकी बहन सड़क पर बैठी हैं लाठियाँ खा रही हैं और यह बबीता फोगाट यहाँ सेल्फ़ी ले रही है
टाकिंग पंजाब