डब्लयूएफआई अध्यक्ष व पहलवानों के बीच विवाद गहराया… पहलवानों व पुलिस के बीच हुई झड़प 

आज की ताजा खबर देश

 

देर रात हुई इस झड़प में फूटा विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत का सिर.. कुछ रेसलर्स को भी आईं चोटें

टाकिंग पंजाब

नईं दिल्ली। पिछले लगभग 12 दिन से धरना दे रहे रेसलर्स के लिए बुधवार की रात काफी भारी रही। बुधवार देर रात को रेसलर्स व पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिसमें कुछ रेसलर्स को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि इस झड़प में विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत का सिर भी फूट गया। पुलिस की इस कार्रवाई से रेसलर्स काफी गुस्से में दिख रहे हैं व उनका कहना है कि हम सभी अपने मेडल्स भारत सरकार को लौटा देंगे। रेसलर्स का कहना था कि यह दिन देखने के लिए हम देश के लिए मेडल लाए थे ? हालांकि इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि हमने समझाने की कोशिश की, लेकिन रेसलर्स उग्र हो गए। हल्की सी झड़प भी हो गई। भारती समेत कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।       इतना ही नहीं पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट व साक्षी मलिक ने गृह मंत्रालय व दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिख कर इस घटना के जिम्मेदार अधिकारियों पर एक्शन की मांग की है। बताया जा रहा है कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब बारिश से बिस्तर व सड़कें भीगने के बाद पहलवान बेड लेकर धरना स्थल पर आ गए। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती भी बेड लेकर पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस ने जब पहलवानों व सोमनाथ भारती को रोका तो बहस शुरू हो गई। हालांकि पहलवानों का कहना है कि हम सिर्फ कुछ बेड लेकर जा रहे थे, लेकिन पुलिस वालों ने हम पर हमला बोल दिया। पहलवानों ने आरोप लगाया कि कई पुलिसकर्मी नशे में थे, उन्होंने मारपीट की व अपशब्द भी कहे।    झड़प होने के बाद गुस्साए पहलवानों ने देर रात ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कॉन्फ्रेंस दौरान रेसलर संगीता फोगाट व साक्षी मलिक फूट-फूट कर रोई व इन सभी ने हाथ जोड़े व कहा कि हमारी मदद करिए। इस दौरान विनेश का कहना था कि वो पलंग लेने जा रही थीं, इसी दौरान पुलिसकर्मी ने उनके साथ गाली गलौज व बदतमीजी की। विनेश ने रोते हुए कहा कि क्या इस दिन के लिए हम देश के लिए मेडल लेकर आए थे। बृजभूषण सुकून से सो रहे हैं व हम यहां लाठियां खा रहे हैं। इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि यह हमारे देश की वह बहन-बेटियां हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। बजरंग ने कहा कि पुलिस हमारे खिलाफ ताकत का इस्तेमाल कर रही है, महिलाओं को गाली दे रही है, लेकिन बृजभूषण के खिलाफ कुछ नहीं कर रही है।   इस दौरान गुरूवार सुबह स्वाति मालिवाल जंतर-मंतर पहुंचीं। यहां विनेश, साक्षी और दूसरी महिला पहलवानों से मुलाकात की है। हरियाणा के गांवों से किसान व खाप नेता जंतर-मंतर की ओर रवाना हो गए हैं। हालात कुछ ऐसे बन गए हैं कि पहलवानों व बृजभूषण के बीच का यह मामला सुलझता नहीं दिख रहा है। अगर किसान व खाप नेता इस विवाद में कूद पड़े तो यह विवाद ओर भड़क सकता है। आपको बता दें कि एक नाबालिग समेत 7 महिला रेसलर्स ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसके बाद से ही रेसलर्स बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में मामला जाने के बाद उन पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इस मामले में आज कोर्ट में सुनवाई भी होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *