सिद्धू मूसेवाला के पिता ने किया इंसाफ यात्रा निकालने का ऐलान..5 मई को बड़ा पिंड व रुड़का कलां से करेंगे शुरुआत 

Uncategorized आज की ताजा खबर पंजाब

जालंधर में होने वाले उप चुनाव में आप को भारी न पड़ जाए यह यात्रा..इससे पहले संगरूर में इसका खामियाजा भुगत चुकी है आप सरकार 

टाकिंग पंजाब

जालंधर। संगरूर के उप चुनाव में आम आदमी को हार का मुंह दिखाने वाले सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर अब जालंधर में हो रहे उप चुनाव पर भी कहीं भारी न पड़ जाए। इसका मुख्य कारण यह है कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह जालंधर में जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला के तहत मार्च निकालेंने जा रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह 5 मई को फिल्लौर के बड़ा पिंड और रुड़का कलां से इसकी शुरुआत करेंगे व यह यात्रा जालंधर लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर निकाली जाएगी। आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला का क्रेज नौजवानों में अभी भी बरकरार है।    संगरूर उपचुनाव के दौरान भी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ व उसके दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग उठी थी। सिद्धू मूसेवाला इफेक्ट के चलते ही विधानसभा चुनाव के दौरान 117 में से 92 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी ने संगरूर की अपनी इकलौती लोकसभा सीट गंवा दी थी। सीएम भगवंत मान का गढ़ रहे संगरूर में लोगों ने शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत मान को सांसद चुन लिया, जिसका सबसे बड़ा कारण पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या ही माना जा रहा है। अब एक बार फिर से जालंधर उप चुनाव से पहले सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इँसाफ यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है, जो कि सरकार के लिए भारी पड़ सकती है।     पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर जालंधर लोकसभा क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की है कि वह इस यात्रा में सिद्धू को इंसाफ के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हों। उन्होंने कहा है कि जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला के लिए आपके पास आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि 5 मई को वह अपनी जस्टिस सिद्धू मूसेवाला की गुहार लेकर आपके पास आ रहे हैं। आप सभी से विनती है कि बताए गए शेड्यूल के अनुसार मार्च में शामिल हों, वहां पर सभी इस मसले पर बात करेंगे। अब इस यात्रा में बलकौर सिंह कितना इक्टठ कर पाऐंगे यह तो समय ही बताऐगा, लेकिन इस यात्रा को लेकर आप को सर्तक रहने की जरूरत है, ताकि जनता का संगरूर जैसा फैंसला जालंधर उप चुनाव में आने से बच सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *