प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विजेता विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में विद्यालय में ‘हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन’ की ओर से गत माह ‘अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड’ की परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें सुमन बाला तथा मीनाक्षी अंगरिष के मार्गदर्शन में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए इस परीक्षा में विद्यालय के नौ विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक, पाँच विद्यार्थियों के रजत पदक तथा तीन विद्यार्थियों ने कांस्य पदक जीते। इसी प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली विद्यार्थी निखिल सूद (आठवीं ई) स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए अगले चरण के लिए चयनित हुआ। ‘हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन’ की ओर से परीक्षा में पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने निखिल सूद के उल्लेखनीय प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए प्रतिभागी विद्यार्थियों तथा मार्गदर्शक अध्यापकों को बधाई दी। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी विशेष रूप से निखिल सूद तथा शेष विजेता विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए सबको बधाई दी।