पार्टी का मेयर बनाने में उक्त पार्षद ने की थी काफ़ी जद्दोजहद.. पार्टी दे सकती है ईनाम में मेयर की कुर्सी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। नगर निगम चुनाव के बाद मेयर पद के लिए चल रही दौड़ खत्म होती नजर आ रही है। जल्द ही आम आदमी पार्टी जालंधर के मेयर का ऐलान कर सकती है। मेयर के लिए जिसका नाम फाइनल बताया जा रहा है, वह वेस्ट के एक वार्ड से भारी मतों की लीड से जीतने वाला पार्षद बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो उक्त पार्षद की मेयर का नाम पर सहमति बन गईं है, बस ऐलान होना ही बाकी है। अब यह मेयर कौन होगा, इसके बारे में आपको थोड़ा हिंट दे देते है। यह पार्षद हाल ही में बीजेपी से आप में शामिल हुए हैं। इस पार्षद ने उस समय कई पार्षद को पार्टी में ज्वाइन करवाया, ज़ब पार्टी को बहुत ही ज्यादा उसकी जरूरत थी। पार्टी ने भी उक्त पार्षद की मेहनत को देखते हुए, उसको मेयर बनाने का फैंसला किया है। बस थोड़ी ही देर में, किसी भी समय जालंधर के मेयर के नाम का ऐलान हो जाएगा।