वालंटियर्स ने गांव गिलां की दीवार पर नशाखोरी के विरुद्ध की वॉल पेंटिंग
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कुशल निर्देशन में एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित विशेष कैंप ‘सैवन डे एनएसएस कैंप : सर्विस व ग्रोथ’ के छठे दिन का थीम इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं सोशल बोंडिंग रहा जिसके अन्तर्गत वालंटियर्स ने गांव गिलां में जाकर गांववासियों को हैंडीक्राफ्ट तथा गांव की महिलाओं को कढ़ाई के गुर बताए। उन्होंने बच्चों को पेपर क्राफटिंग के द्वारा विभिन्न चीजें जैसे कि फूल, पेड़, बॉल इत्यादि बनाने भी सिखाए। वालंटियर्स ने गांव के लोगों से खाद बनाने की कला सीखी। वालंटयिर्स द्वारा बनाई गई पीपीटी की प्रतियोगिता में संगीता भंडारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। एनएसएस एडवाइजर डॉ. अंजना भाटिया ने वालंटियर्स को एनएसएस द्वारा समाज सेवा से जुडऩे के लिए प्रेरित किया। डॉ. शैलेन्द्र के नेतृत्व में वालंटियर्स ने गांव गिलां की दीवार पर नशाखोरी के विरुद्ध वॉल पेंटिंग बनाकर उन्हें नशा करने के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। रात को कॉलेज परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। छात्रावास के बाहर कैंप फायर के अवसर पर वालंटियर्स ने डीजे पर संगीत की धुन पर डांस किया व गीत गाए। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने वालंटियर्स को कैंप के अनुभवों को डायरी में लिखने के लिए प्रोत्साहित किया। मंच संचालन डॉ. ज्योति गोगिया ने किया। इस अवसर पर हरमनु, नीरज अग्रवाल, बलजिंदर सिंह भी उपस्थित थे।