एचएमवी में कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन

आज की ताजा खबर शिक्षा

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की इस प्रयास की सराहना

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय के जुलॉजी विभाग द्वारा डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत वल्र्ड कैंसर डे के अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के निर्देशन में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत छात्राओं एवं फैकल्टी सदस्यों को कैंसर की रोकथाम, लक्ष्ण आदि के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता तथा ऑनलाइन क्विज करवाया गया।        इसके अतिरिक्त कैंसर फाइटर्स के जज्बे को दर्शाते हुए छात्राओं व फैकल्टी में विभिन्न रंगों के बैज वितरित किए गए। छात्राओं ने अपने ज्ञान को दर्शाया तथा कैंसर के लक्ष्णों, लाइफ स्टाइल में बदलाव आदि के महत्व के बारे में भी समझाया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने इस प्रयास की सराहना की तथा छात्राओं को इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित कियाा। डीन अकादमिक व जूलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा ने ग्लोबल कैंसर जागरूकता में छात्राओं के योगदान के लिए उनकी सराहना की।       उन्होंने वल्र्ड कैंसर डे-2025 की थीम यूनाइटिड बॉय यूनीक पर भी बात की। पोस्टर व स्लोगन का मूल्यांकन फिजिक्स विभागाध्यक्षा डॉ. सलोनी शर्मा व बॉटनी विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया ने किया। अभियान के अंत में विजेताओं को पुरस्कार व सर्टीफिकेट दिए गए। इस अवसर पर फैकल्टी ऑफ साइंस की इंचार्ज दीपशिखा, सहायक प्रो. सुशील कुमार, हरप्रीत कौर, डॉ. सिम्मी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के कनवीनर डॉ. साक्षी वर्मा व रवि कुमार थे। सहायक सदस्य सचिन ने प्रबंधन में योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *