गिरफ्तार किए गए सभी गैंगस्टर कई अपराधों में हैं वांटेड
टाकिंग पंजाब
पंजाब। गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जालंधर, लुधियाना व मोहाली में छापामारी कर 11 गैंगस्टरों को पकड़ा व इनसे हथियार और लूट के वाहन भी बरामद किए। चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस के एडीजीपी व एजीटीएफ के प्रमुख प्रमोद बान ने कहा कि इस ऑपरेशन को जालंधर देहात पुलिस ने अंजाम दिया। पकड़े गए गैंगस्टरों के तार पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा, कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ व विक्रम बराड़ से जुड़े हैं। विक्रम बराड़ विदेश में बैठकर इन्हें ऑपरेट कर रहा था। गिरफ्तार किए गए 11 गैंगस्टरों से नौ हथियार व लूटी गई 5 गाड़ियां बरामद की गईं।
प्रमोद बान के अनुसार, पकड़े गए गए 11 गैंगस्टरों में से 6 जालंधर जिले के रहने वाले हैं। इनमें नकोदर के यासीन अख्तर उर्फ जैसी पुरेवाल, विशाल उर्फ फौजी व अंकुश सभरवाल उर्फ पाया, फिल्लौर के अमनदीप उर्फ शूटर व शिव कुमार उर्फ शिव व लोहियां की नवी शामिल है। बाकी 5 गैंगस्टरों में बडाला (नवांशहर) का सागर सिंह, समराला (लुधियाना) का अमर मलिक, ऊना (हिमाचल) का सुमित जसवाल उर्फ काकू व कपूरथला का अन्नू उर्फ पहलवान शामिल है। गिरफ्तार किए गए सभी लोग हिस्ट्रीशीटर हैं और कई अपराधों में वांटेड हैं।