प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने प्लांटर व उपहार भेंट कर गणमान्य सदस्यों का किया हार्दिक अभिनंदन
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के योग्यात्मक दिशा-निर्देशन अधीन फिएस्टा द ट्रेड फेयर-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप विवेक मोदी, आईएएस, एसडीएम आदमपुर, जस्टिस (रिटा.) एनके सूद, चेयरमैन लोकल एडवाइजरी कमेटी, कुन्दन लाल अग्रवाल, एसपी सहदेव उपस्थित रहे। उत्सव का शुभारंभ मंगल तिलक लगा, ज्योति प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने प्लांटर एवं उपहार भेंट कर गणमान्य सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि इस ट्रेड फेयर का आयोजन छात्राओं के कौशल को विकसित करने हेतु किया जाता है ताकि वह अपने आगामी जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें। उन्होंने पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कामर्स एंड मैनेजमेंट को इस आयोजन के लिए बधाई दी। विवेक मोदी, आईएएस, एसडीएम, आदमपुर ने अपने संबोधन में समूचे कार्यक्रम के सफल होने की कामना की। उन्होंने छात्राओं को इस उच्चतम संस्था का हिस्सा बनने के लिए गर्व महसूस करने के लिए कहा क्योंकि एचएमवी छात्राओं को अकादमिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक, खेल, स्किल आदि विभिन्न क्षेत्रों में समर्थ बनाने के लिए अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने छात्राओं को सीखने के लिए प्रेरित किया व जीवन पथ पर आगे बढऩे की आशीष दी। एनके सूद ने छात्राओं को आर्शीवाद दिया और उन्हें मनोरंजन के साथ-साथ मेहनत और लगन से जीवन में सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। इस उपरान्त मुक्ताकाश में गुब्बारे छोड़ फिएस्टा-द ट्रेड फेयर-2025 का शुभारंभ किया गया। इस उपरान्त प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने गणमान्य अतिथियों सहित विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया। इस अवसर पर उत्सव को और आनन्दमय बनाने हेतु संगीत गायन विभाग की ओर से लोक गीतों का गुलदस्ता, डांस विभाग की ओर से भंगड़ा एवं गिद्दा टीम ने लोक नाच प्रस्तुत कर समागम को आनन्दवर्धक बनाया। दोपहर के कार्यक्रम में फैशन शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि डा. मनदीप कौर, ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम जालंधर, डॉ. पवन गुप्ता, प्रिंसिपल एसके गौतम, सीमा सोनी, सुनीता अबरोल, परवीन अबरोल, सीए रूपाली कोहली, सीए रश्मि उपस्थित रहे। मुख्यायातिथि डा. मनदीप कौर ने अपने वक्तव्य में कालेज की प्रगति हेतु आशीष दिया एवं कहा कि यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च संस्था है। इस अवसर पर माडलिंग भी प्रस्तुत की गई। रेडियो सिटी से आर.जे. सैंडी, आर.जे. अवि ने दर्शकों का मनोरंजन किया। छात्राओं ने उत्सव में लगे झूलों एवं खान-पान का भरपूर आनंद उठाया। ट्रेड फेयर के अगले सत्र में वनीत धीर, मेयर नगर निगम जालंधर मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर लोकल एडवाइजरी कमेटी के सदस्य डॉ. ऋषि आर्या, सुरेन्द्र सेठ, इरविन खन्ना भी उपस्थित रहे। उन्होंने कालेज में आकर प्रसन्नता अनुभव की एवं संस्था के इस आनंद उत्सव के सफलतापूर्वक समापन हेतु शुभकामनाएं दी। सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक फतेहवीर सिंह ने इस ट्रेड फेयर को अपने गीतों के माध्यम से मनोरंजनात्मक बनाया। इस अवसर पर विभिन्न स्टाल ज्यूलरी, कपड़ों, ग्रूमिंग, एजुकेशन हब, खाने-पीने का सामान, सैल्फी कार्नर भी लगाए गए। समारोह के अंत में विभिन्न गेम्स के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समस्त आनन्द उत्सव का आयोजन एडवाइजर डॉ. सीमा मरवाहा, ओवर आल इंचार्ज डॉ. संगीता अरोड़ा, को-इंचार्ज डॉ. वीना अरोड़ा, ट्रेड फेयर इंचार्ज मीनू कोहली, को-इंचार्ज डॉ. सीमा खन्ना ने किया। ट्रेड फेयर आर्गेनाइजिंग कमेटी डॉ. नवरूप, डॉ. आशमीन कौर, बीनू गुप्ता, डॉ. अंजना भाटिया, गुरमीत सिंह, पंकज ज्योति, रवि मैनी, सीमा के. जोशी, तरुण महाजन के संरक्षण में समपन्न हुआ। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. रमनीता सैनी शारदा, बीनू गुप्ता तथा कुलजीत कौर द्वारा किया गया।