कोर्ट ने ईडी को दिया केजरीवाल का 7 दिन का रिमांड … ईडी ने की थी 10 दिन का रिमांड देने की मांग

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

28 मार्च को 2 बजे कोर्ट में दिल्ली सीएम केजरीवाल की होगी पेशी…

टाकिंग पंजाब

दिल्ली। शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की ग्रिफ्तारी को लेकर बड़ा फैंसला सामने आया है। शराब नीति केस में कोर्ट ने दिल्ली की सीएम केजरीवाल को 7 दिन के लिए ईडी के रिमां‍ड पर भेज दिया है। ईडी को यह रिमांड 28 मार्च तक मिल गई है। अब केजरीवाल को 28 मार्च को कोर्ट में लाया जाऐगा। कोर्ट के इस फैंसले के बाद आम आदमी के कार्यकर्ता व नेता गुस्से में दिख रहे हैं व आप ने ऐलान किया है कि वह 26 मार्च को पीएम के निवास का घेराव भी करेंगे। पहली बार सिटिंग मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया था। 3 घंटे चली सुनवाई के बाद राऊंज एवंन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 7 दिन के लिए ईडी के रिमां‍ड पर भेज दिया है         विपक्ष का कहना है कि चुनाव के नजदीक होने के कारण केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है।  उधर केजरीवाल पर ईडी ने आरोप लगाए है कि इस घोटाले में केजरीवाल ही मुख्य साजिशकर्ता है। केजरीवाल ने ही पालासी बनाई व इसमें 100 करोड़ की रिश्वत दी गईं। इसमें के. कविता ने आप को 300 करोड़ रूपये दिए। ईडी का आरोप है कि केजरीवाल को 2 बार कैश दिया गया। इससे पहले केजरीवाल के वकील मनु सिंघवी ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा था की  केजरीवाल घोटाले में कैसे शामिल है, ईडी साबित करे। ईडी के पास इसका कोई सबूत नहीं है।       जाँच में सहयोग न करना ग्रिफ्तारी का आधार नहीं है। उन्होंने कहा था कि ईडी  ने नया तरीका अपनाया है। ईडी पहले एरेस्ट करती है फिर वह गवाह बना देती है। इसके बाद गवाह पाक-साफ हो जाता है। उधर केजरीवाल पर बरसते हुए उनके पुराने साथी जो अब भाजपा में है कपिल मिश्रा ने कहा की पहले पार्टी के चोर जेल गए व अब सरगना जेल जा रहा है। सभी हालात व सबूत कह रहें है कि  केजरीवाल चोर है। उन्होंने कहा कि आप कह रही है कि चुनाव के दौरान केजरीवाल को गरीफ्तार करना गलत है लेकिन अगर पहले ही समन पर केजरीवाल पेश हो जाते तो चुनाव से पहले ही फैंसला हो जाता। कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल कुर्सी के लिए पागल हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *