दिल्ली सीएम केजरीवाल ने भेजा संदेश… कहा, ऐसी सलाखें नहीं जो आपके भाई व आपके बेटे को ज्यादा दिन अंदर रख सकें…

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

अब तक बहुत संघर्ष किया है, आगे भी मेरी जिंदगी में बड़े संघर्ष लिखे हैं इसलिए जेल जाने से मुझे अचंभा नहीं हुआ- अरविंद केजरीवाल

टाकिंग पंजाब

नई दिल्ली। शराब नीति केस में कल यानि शुक्रवार को कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 7 दिन के लिए ईडी के रिमां‍ड पर भेज दिया है जिसके बाद ईडी को 28 मार्च तक दिल्ली सीएम की रिमांड मिल गई है। कोर्ट के इस फैंसले के बाद आम आदमी के कार्यकर्ताओं व नेताओँ ने 26 मार्च को पीएम के निवास का घेराव करने का ऐलान किया है। ईडी कस्टडी में अरविंद केजरीवाल को सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन वाले कमरे में रखा गया है। हेल्थ इश्यू की वजह से कोर्ट ने उन्हें मेडिकेटेड फूड प्रोवाइड कराने या घर का खाना खाने की इजाजत दी है जिसके बाद दिल्ली सीएम ने पहली रात घर का खाना खाया।        अब शनिवार दोपहर अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने वीडियो मैसेज केजरीवाल का 3 मिनट 21 सेकेंड का संदेश पढ़कर सुनाया। केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने इस संदेश को पढ़ते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने जेल से आप सभी के लिए संदेश भेजा है। इस संदेश में उन्होनें लिखा कि मुझे कल गिरफ्तार कर लिया गया। मैं अंदर रहूं या या बाहर, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का एक-एक पल और मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है। इस पृथ्वी पर मेरा जन्म संघर्ष के लिए हुआ है। अब तक बहुत संघर्ष किया है, आगे भी मेरी जिंदगी में बड़े संघर्ष लिखे हैं इसलिए जेल जाने से मुझे अचंभा नहीं हुआ।        दिल्ली सीएम ने आगे लिखा कि मुझे आप लोगों से बहुत प्यार मिला है। मैंने पिछली जन्म में कुछ बहुत अच्छे काम किए होंगे कि मैं भारत जैसे महान देश में पैदा हुआ। हमें फिर से मिलकर भारत को महान देश बनाना है। दुनिया का सबसे शक्तिशाली और नंबर 1 देश बनाना है। भारत के अंदर और बाहर ऐसी कई खतरनाक शक्तियां हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं। हमें सचेत रहकर इन शक्तियों को हराना है। भारत में ही कई ऐसे लोग हैं और शक्तियां हैं, जो देशभक्त हैं, जो भारत को आगे बढ़ाना चाहती हैं। हमें इन ताकतों के साथ जुड़ना है और इन्हें मजबूत बनाना है।       उन्होनें आगे लिखा कि दिल्ली की मेरी मां-बहनें सोच रही होंगीं कि केजरीवाल तो अंदर चला गया, पता नहीं अब महीने का हजार रुपया मिलेगा या नहीं। मेरी माताओं और बहनों से अपील है कि अपने भाई और बेटे पर भरोसा रखो। ऐसी सलाखें नहीं जो आपके भाई और आपके बेटे को ज्यादा दिन अंदर रख सकें। मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा। आपका भाई, आपका बेटा लोहे का बना है, बहुत मजबूत है। बस एक विनती है कि मंदिर जाना और मेरे लिए भगवान से आशीर्वाद मांगना। करोड़ों लोगों की दुआएं मेरे साथ हैं, यही मेरी ताकत है। आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि मेरे अंदर जाने से लोकसेवा और जनकल्याण का काम रुकना नहीं चाहिए। इस वजह से भाजपा वालों से नफरत नहीं करनी है। मैं जल्द लौटकर आऊंगा।        इतना ही नहीं, केजरीवाल के हिरासत में लिए जाने के बाद आम आदमी के कार्यकर्ताओं व नेताओँ में काफी गुस्सा पाया जा रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आप सुप्रीमों की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि कल से पूरे देश में गुस्सा भरा हुआ है। भाजपा देश में तानाशाही लाना चाहती है। दिल्ली में उनकी सरकार नहीं बनी तो सरकार चलने ही नहीं देंगे, एलजी की चलेगी। पंजाब में सरकार नहीं बनी तो गवर्नर तंग करेगा। बंगाल और केरल में सरकार नहीं बनी तो गवर्नर रूल करेगा। झारखंड में सरकार नहीं बनी तो मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अगर तमिलनाडु में सरकार नहीं बनी तो गवर्नर मुख्यमंत्री का भाषण ही नहीं पढ़ेगा। बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान खतरे में है। मेरी 140 करोड़ लोगों से अपील है कि इसके खिलाफ इकट्ठे हो जाइए वर्ना ये देश बर्बाद हो जाएगा।      दिल्ली को स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी भाजपा पर वार करते हुए कहा कि आज सुबह आम आदमी पार्टी के मटियाला से विधायक गुलाब सिंह यादव के घर ईडी ने रेड डाली। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग जान चुके हैं कि भाजपा सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में लगी है। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र अब तानाशाही की राह पर है, जहां लोगों के बुनियादी अधिकार खत्म हो जाएंगे, जहां विपक्ष को रोका जाएगा। हमारे शीर्ष 4 नेता झूठे मामलों के तहत जेल में हैं। हम गुजरात में चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी के गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह यादव के यहां आज छापेमारी हो रही है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में आप नेताओं और अन्य विपक्षी नेताओं पर छापे मारे जाएंगे ताकि विपक्ष डरकर चुप हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *