आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में नशीले पदार्थों के तस्करों पर नकेल कसने में बुरी तरह विफल रही- बाजवा
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब में बढ़ रहे नशे को लेकर पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जमकर हमला बोला। नशे को लेकर वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक्स पर सीएम मान को घेरते हुए लिखा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने हाल ही में लुधियाना से नशा विरोधी साइकिल रैली निकाली थी जिसे प्रशासन ने देश में अब तक की सबसे बड़ी रैली करार दिया था लेकिन ऐसी निरर्थक प्रथाएं प्रचार पाने के प्रयासों से ज्यादा कुछ नहीं हैं। गुरदासपुर रेड क्रॉस नशा मुक्ति केंद्र, ब्यूप्रेनोर्फिन गोलियों की भारी कमी के कारण बंद होने के कगार पर है। बाजवा ने आगे कहा कि उन्हें नशे की लत से पीड़ित लोगों के जीवन को पटरी पर लाने के लिए आवश्यक दवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगन से काम करना होगा जिससे शरीर में दोबारा नशे की तोड़ न लगे। पुलिस सिर्फ उन्हें परेशान कर रही है जो नशा करते हैं, मगर पुलिस उसकी जड़ तक नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में नशीले पदार्थों के तस्करों पर नकेल कसने में बुरी तरह विफल रही है। प्रदेश में नशे का कारोबार बेलगाम हो रहा है। नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल बड़े तस्करों पर नकेल कसने की बजाय पुलिस खाना पूर्ति कर रही है। जब मुख्यमंत्री लुधियाना में नशा विरोधी रैली करने में व्यस्त थे, तब 25 व 26 साल के दो भाई फाजिल्का में नशे के कारण मारे गए। पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि साल 2022 के चुनाव से पहले आप सरकार ने सत्ता में आने के चार महीने के भीतर राज्य से नशीली दवाओं की समस्या को खत्म करने का संकल्प लिया था फिर 15 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री ने पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए एक साल और मांगा परंतु इतना समय बीत जाने के बाद भी नशा ज्यादा बिक रहा है।