जालंधर। शिव मंदिर नीला महल से लेकर सोढल फाटक तक बनने जा रही सड़क का आज सीनियर आप नेता दिनेश ढल्ल के दिशानिर्देश अनुसार आप नेता बॉबी ढल्ल व वार्ड इंचार्ज 69 बब्बू सिढ़ाना ने उद्दघाटन किया। आप नेता व वार्ड इंचार्ज 69 बब्बू सिढ़ाना के साथ भारी संख्या में इलाका वासी मौजूद रहे। इस दौरान पुरानी टूटी सड़क को जेसीबी मशीन से तोड़ने का काम शुरू किया गया, जिसके बाद इस सड़क का नया निर्माण करवाया जाऐगा। इस दौरान वार्ड नंबर 69 के इंचार्ज बब्बू सिढाना व उनकी पूरी टीम ने आप नेता ब़ॉबी ढल्ल ने अपना पूरा योगदान दिया। इस दौरान आप नेता ब़ॉबी ढल्ल ने लोगों को आ रही समस्याओं के बारे में भी जाना व उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द हल किया जाऐगा। इस दौरान बब्बू सिढाना ने भी इलाका वासियों को भरोसा दिलाया कि वह किसी भी समस्या के हल के लिए उनसे आकर मिल सकते हैं। इस अवसर पर भूपिंदर सिंह गोल्डी, राजू गिल, रविंदरपाल भाटिया, राजू गुंबर, रॉकी वर्मा, लव अरोड़ा, मनजीत कुमार, चेतन भनोट व अन्य इलाका निवासी मौजूद रहे।
आप नेता बॉबी ढल्ल व बब्बू सिढाना ने किया सड़क बनाने के काम का उद्दघाटन
आप नेताओं ने लोगों को आ रही समस्याओं के बारे में जाना.. दिया जल्द हल करने का आश्वासन
टाकिंग पंजाब