सीटी ग्रुप ने 300 तरह के मोजिटो बना लिम्का बुक रिकॉर्ड में दर्ज करवाया नाम

शिक्षा

मैनेजिंग डायरैक्टर डॉ. मनबीर सिंह ने इस उपलब्धि पर फैकल्टी व छात्रों को दी बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, साउथ कैंपस, शाहपुर के सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ने 300 अलग-अलग तरह के मोजिटो बनाकर लिम्का बुक रिकॉर्ड बनाने का सफल प्रयास किया। उन्होंने 3 मिनट 51 सेकंड में रिकॉर्ड बनाया। टीम में छात्र और शिक्षक शामिल थे जिन्होंने सहयोग से काम किया और अत्यधिक उत्साह दिखाया।        इस कार्यक्रम के अतिथि क्लब कबाना रिज़ॉर्ट एंड स्पा के ह्युमन रिसोर्स मैनेजर राजीव वधावन मानव, ह्यूमनरिसोर्स एंड ट्रेनिंग मैनेजर रमादा एनकोर जालंधर रोहित सम्मी,  व्हिस्कीपीडिया से अमित कौरा और रमादा एनकोर जालंधर के कार्यकारी शेफ परमजीत सिंह शामिल हुए। उन्होंने इस मेगा इवेंट की योजना बनाने से लेकर इसके क्रियान्वयन तक शामिल सभी लोगों के प्रयासों की सराहना की।       इस दौरान सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी व सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर डॉ. मनबीर सिंह, कैंपस निदेशक डॉ. गुरप्रीत सिंह, सीटी आईएचएम के प्रिंसिपल दिवोय छाबड़ा, विभाग के अध्यक्ष महेश खडवाल, मिस्टर विशाल, मिस्टर बलबीर आदि शामिल थे। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सफल रिकॉर्ड-सेटिंग प्रयास को शामिल करने के लिए रिकॉर्डिंग प्राधिकरण ने दस्तावेज प्राप्त किए। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर डॉ. मनबीर सिंह ने इस उपलब्धि पर सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के फैकल्टी और छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के विचार के बारे में पहले कभी नहीं सोचा गया था और यह अपने आप में अनूठा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *