समूह स्टाफ ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएँ
टाकिंग पंजाब
जालंधर। इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन एवं लोहारा ब्रांच में 2023-24 के सत्र में ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों हेतु इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को रोल नंबर और टाइम टेबल दिए गए। दिशा काउंसलिंग सत्र के तहत प्रोफ़ेसर राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर, स्कूल्स कॉलेजिस) ने अभिभावकों को मेडिकल, नॉन-मेडिकल, कॉमर्स व ह्यूमैनिटीज के बाद चुने जाने वाले कोर्सेज एवं कॉलेजों के बारे में बताया। राजीव पालीवाल (प्रिंसिपल, ग्रीन मॉडल टाऊन) व शालू सहगल (प्रिंसिपल, लोहारां) तथा प्रोफ़ेसर जितेन ने अकादमिक सत्र के टाइम-टेबल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अभिभावकों और विद्यार्थियों को पावर पॉइंट के माध्यम से सीबीएसई के दिशा-निर्देशों से अवगत करवाया, समय-समय पर बोर्ड में आने वाले बदलावों की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को उनको पढ़ाने वाले स्टाफ से मिलवाया गया। समूह स्टाफ ने विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। मंच का संचालन सुखराज कौर (ग्रीन मॉडल टाऊन) व निमिषा (लोहारां) द्वारा किया गया।