प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने टीम सदस्यों व कोच को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय के पेनकैक स्लॉट की खिलाडिय़ों ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में विभिन्न पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में आयोजित की गई थी। आरती शुक्ला ने हैवी वेट कैटेगरी (85किलोग्राम) में प्रथम स्थान, जीवनजोत कौर ने (100किलोग्राम), हैवी वेट कैटेगरी में द्वितीय स्थान तथा नेहा दलाल ने 65 किलोग्राम कैटेगरी में प्रथम स्थान हासिल किया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने टीम सदस्यों एवं कोच प्रदीप कुमार को बधाई दी तथा उनकी आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य डॉ. नवनीत ढड्डा, मैडम रमनदीप कौर व मैडम प्रगति भी उपस्थित थे।