सभी कॉलेजों के 1500 खिलाडियों ने विभिन्न एथलेक्टिस में लिया भाग
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा छात्रों को खेलों के साथ जोड़ने के लिए दो दिवसीय इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट का आयोजन गया गया। जिसमें सेंट सोल्जर के विभिन्न कॉलेजों जैसे लॉ, फिजियोथेरेपी, डिग्री कोर्सेज, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट, पॉलिटेक्निक, टीचर एजुकेशन, आईटी, जर्नलिज्म, बिज़नेस मैनेजमेंट आदि के 1500 के करीब छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न खेल जैसे 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, लॉन्ग जम्प, डिस्कस थ्रो, सैक रेस, थ्री लेग रेस, लेमन स्पून रेस, जैवलिन थ्रो आदि करवाए गए। छात्रों को बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए स्पोर्ट्स कोचों और एक्सपर्ट्स द्वारा टिप्स दिए गए। पहले दिन सभी छात्रों ने अपना पूरा दम-खम दिखाया। दूसरे दिन छात्रों में सेमि-फाइनल और फाइनल राउंड्स करवाए जाएंगे। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी खिलाडियों की सराहना करते हुए उन्हें शुभ कामनाऐं दीं और उन्हें ज्यादा से ज्यादा खेलों में भाग लेने के लिए कहा।