प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए इस आयोजन पर बधाई दी।
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग द्वारा डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत प्रिंसिपल प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन के दिशा-निर्देश में गैस्ट लैक्चर का आयोजन किया गया, जिसका विषय ‘एवोल्यूशन था। बतौर रिसोर्स पर्सन जीएनडीयू से प्रो. डॉ. अवनीश दुआ उपस्थित थे। डॉ. दुआ ने साधारण तरीके से छात्राओं को एवोल्यूशन प्रक्रिया की जानकारी दी अर्थात् धरती के विभिन्न जीवों के जीन्स में बदलाव की प्रक्रिया पर भी चर्चा की।
डॉ. सीमा मरवाहा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयासों की सराहना की। मंच संचालन डॉ. साक्षी वर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ. नीलम शर्मा, डॉ. अंजना भाटिया, श्रीमती पूर्णिमा व हरप्रीत कौर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के कनवीनर डॉ. साक्षी वर्मा व श्री रवि कुमार थे। लैक्चर के प्रबंधन में लैब सहायक श्री सचिन कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।