अभिभाविकों व छात्रों का विश्वास से सोल्जर के कॉलेजों में हुई 5000 से ज्यादा एडमीशनें

शिक्षा

चेयरमैन चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनहर अरोड़ा ने आभार व्यक्त कर काटा केक 

टाकिंग पंजाब

जालंधर। बेहतरीन प्लेसमेंट, अकादमिक परिणामों, स्पोर्ट्स व अन्य गतिविधियों के लिए जाने जाते सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स पर इस वर्ष छात्रों व अभिभावकों का भरपूर विश्वाश नज़र आया है। इस बारे में चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष संस्था के 22 कॉलेजों में 5000 अधिक छात्रों ने दाखिला लिया है। चेयरमैन चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा ने ख़ुशी व आभार व्यक्त कर केक काटा।

  उन्होंने कहा कि दसवीं, बारहवीं पास करने के बाद आर्किटेक्चर, एग्रीकल्चर, बिज़नेस ऑफ़ मैनेजमेंट, बीएस इन कंप्यूटर साइंस, कैनेडियन पाथवे प्रोग्राम्स, बीबीऐ, बीसीऐ, बीबीई, बीकॉम, बी.एससी एमई एफटी, बीएससी मास्स कम्युनिकेशन, बीएससी एमएलएस, बीएससी एफटी, इंजीनियरिंग कोर्सेज, लॉ, फिजियोथेरेपी, फार्मेसी आदि भिन्न-भिन्न कोर्सेज में छात्रों ने दाखिले लिए हैं।

   अनिल चोपड़ा ने कहा कि कॉलेजों के बहुत से कोर्सों में सीट भर चुकी हैं व कुछ कोर्सों में कुछ ही सीटें बाकी हैं। छात्रों को उनकी पास प्रतिशत के अनुसार अलग-अलग कोर्स करने के लिए एक करोड़ की मास्टर राजकंवर चोपड़ा छात्रवृति व सरकार की एस.सी/एस.टी छात्रों को दी जाने वाली मुफत शिक्षा, फ्री बस सर्विस उपलब्ध है। अभी भी जो छात्र दाखिला लेना चाहते हैं वह जल्द से जल्द दाखिला ले सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *