प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने की विद्यार्थियों की कला की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधन तथा प्रधानाचार्या प्रवीण सैली की अध्यक्षता में विद्यार्थियों को पढ़ाने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को निखारने हेतु समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसी संदर्भ में कीर्ति सदन के इंचार्ज सरदार निर्मल सिंह की देखरेख में नवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पेपर बैग बनाने की गतिविधि करवाई गई। किरण बाला व सुमन खन्ना के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अपने घरों में बैठकर अपनी कला का परिचय देते हुए इस गतिविधि में बहुत उत्साह से भाग लिया।
प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने प्रतिभागियों की कला का संज्ञान लेते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रधानाचार्या प्रवीण सैली, रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने मार्गदर्शक अध्यापकों के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों की कला को सराहा तथा भविष्य में भी उन्हें इसी प्रकार विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया गया।