पहले वे मेरे पैर छूते थे और अब धरना देते हैं, वे षड़यंत्र के शिकार हैं- बृजभूषण शरण सिंह
हम सभी किसी भी टेस्ट के लिए तैयार हैं, नार्को टेस्ट लाइव हो- बजरंग पूनिया
टाकिंग पंजाब
दिल्ली। पहलवानों के जंतर- मंतर पर बैठकर भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना देते को आज पूरा एक महीना हो चुका है परंतु अबतक उनकी मांग पूरी नहीं की गई है। बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज पहलवान इंडिया गेट पर शाम 5 बजे कैंडल मार्च निकालेंगे जिसमें बड़ी संख्या में किसान व महिलाएं शामिल होंगी। इतना ही नहीं, इस दौरान किसान आज आगामी रणनीति का कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं। जहां पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर कैंडल मार्च निकालने की तैयारी में हैं, वहीं बृजभूषण का कहना है कि वह उनसे मिलने कभी नहीं जाएंगे। उन्होनें कहा कि पहले वे मेरे पैर छूते थे और अब धरना देते हैं। वे षड़यंत्र के शिकार हैं। यह मामला यौन शोषण का नहीं, बल्कि गुड टच-बैड टच का है। बजरंग पूनिया की कुश्ती तो खत्म हो चुकी है। इस बात के जवाब में पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि उनके घर में भी मां-बेटियां व महिलाएं हैं। बता दें कि बृजभूषण ने पहलवानों को नार्को टेस्ट की चुनौती दी थी जिसे सोमवार को पहलवानों ने स्वीकार कर लिया था। नार्को टेस्ट को लेकर बजरंग पूनिया ने कहा कि हम सभी किसी भी टेस्ट के लिए तैयार हैं, लेकिन इसे सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराया जाए। नार्को टेस्ट लाइव हो ताकि सवाल और जवाबों को पूरा देश सुने।