अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करके लोगों को वोट डालने के लिए किया प्रेरित…
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाब में शनिवार को हुए लोकसभा चुनाव में जहां आम जनता ने वोट डाला वहीं कईं नामी हस्तियोँ ने भी अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करके लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। जालंधर में भी कई नामचीन लोगों ने वोट डालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें। पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने वोट डालने के दौरान कहा कि वह अपने अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए आए हैं। उन्होंने सभी लोगों को अपने वोट का अधिकार इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। उनहोंने कहा कि कुछ भी हो जाए, सबको वोट कास्ट करनी ही चाहिए। भज्जी के अलावा पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने जालंधर के सीचेवाल गांव में अपना वोट डाला। सींचेवाल ने कहा कि मतदान करना सभी नागरिकों का मौलिक अधिकार है व आपके वोट से देश का भविष्य जुड़ा है। सींचेवाल ने कहा कि पार्टियों के एजेंडे को देखें और अपने नेता को वोट दें, ताकि सही नेता का चुनाव किया जा सके जो कि आपकी बात को आगे बढ़ा सके। जालंधर के आदमपुर में बूथ नंबर 129 पर मतदान करने के लिए पहुंचे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू ने भी ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की। वोट डाल कर बाहर आए टीनू ने कहा कि इस बार वर्करों ने बहुत ज्यादा मेहनत की है और उनकी मेहनत जरुर रंग लाएगी। उधर जालंधर से अकाली दल के उम्मीदवार मोहिंदर केपी ने किया ने भी मतदान केंद्र पर जाकर परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने कहा कि पंजाब के उज्जवल भविष्य के लिए पंजाब की जनता को अकाली दल को वोट देना चाहिए। इसके अलावा बीजेपी के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया जालंधर के सेंट्रल टाउन में अपनी वोट डालने पहुँचे। इस दौरान उन्होंने नौजवानों से अपील करते हुए अपने मत आधिकार का उपयोग जरूर करने के लिए कहा। इसके बाद बसपा उम्मीदवार बलविंद्र कुमार नेंरेरु गांव के सरकारी स्कूल में अपनी पत्नी सहित वोट डाली। जालंधर से बीजेपी के उम्मीदवार सुशील रिंकू अपनी पत्नी सुनीता रिंकू के साथ वोट डालने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए भाजपा को वोट डालने के लिए कहा। इससे पहले सुशील रिंकू नकोदर के बाबा मुरादशाह के डेरे पहुंचे व आर्शिवाद प्राप्त किया। रिंकू ने एक वीडियो जारी करके भी लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की। इस दौरान बलविंदर कुमार ने जनता से अपील करते हुए कहा कि उन्हें वोट डाल लोकतंत्र को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि जो पार्टियां पंजाब का माहौल खराब कर रही हैं, उन्हें इन चुनावों में सबक सिखाएं। इस दौरान जालंधर से आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे नीटूशटरा वाले ने भी अपने मतदान का उपयोग किया।