प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने मुख्य अतिथियों के साथ किया सरस्वती पूजन
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में स्टूडैंट काउंसिल द्वारा बसन्त उत्सव का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने समारोह के अतिथियों नरिंदर बाजवा, एडीसी व अमनदीप सिंह, एसडीएम फिल्लौर का स्वागत किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने मुख्य अतिथियों के साथ सरस्वती पूजन किया। संगीत गायन विभाग के विद्यार्थियों द्वारा डॉ. प्रेम सागर, विभागाध्यक्ष म्यूजिक वोकल की अगुवाई मे सरस्वती वंदना गाई गई। नरिंदर बाजवा ने प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन को पीली पतंग भेंट की जो कि खुशहाली व समृद्धि का प्रतीक है। इस अवसर पर पतंगबाजी भी की गई। मुख्यातिथि बाजवा ने भी पतंग उड़ाते हुए संस्थान की उन्नति की कामना की। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्यों, स्टाफ सदस्यों व छात्राओं में प्रसाद (पीला मीठा हलवा) भी वितरित किया गया। छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने पीले वस्त्र धारण किए हुए थे। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को खुशहाली व ज्ञान का आशीर्वाद दिया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया।