प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने माननीय सदस्यों का किया आभार प्रकट
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में विशेष प्रातःकालीन सभा का आयोजन किया गया जिसमें रोटरी क्लब जालंधर के अध्यक्ष डॉ. जीपी सिंह (सदस्य प्रबंध समिति) तथा रोटरी क्लब के सचिव प्रो. सोमनाथ शर्मा (सदस्य प्रबंध समिति) ने विशेष रूप से उपस्थित होकर विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने क्लब के कार्यों व मिशन से विद्यार्थियों को परिचित कराया कि किस प्रकार यह संस्था समाज सेवा के काम विगत कई वर्षों से करती आ रही है।
उन्होंने विद्यार्थियों को सामाजिक कल्याण हेतु रोटरी क्लब के कार्यों में योगदान देने को अपील की। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने माननीय सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए विद्यार्थियों को रोटरी क्लब जालंधर के साथ एकजुट होकर विश्व समुदाय की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रधानाचार्या प्रवीण सैली, रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) व ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों को मानव कल्याण के लिए रोटरी क्लब के साथ सेवा करने का आग्रह किया।