यह करार कई आवश्यक डोमेन के विशेषत्र बनने में सहायता प्रदान करेगा- चेयरमैन चणरजीत सिंह चन्नी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने आईबीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटिड के साथ मैमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिग पर हस्तक्षार किए हैं। इस एमओयू के अधिन एमबीए, बीटैक, बीसीए आदि छात्रों को मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे। इस करार के दौरान आईबीएम की ओर से आईबीएम के लीडर ग्रोथ इनिशिएटिव अधिकारी खुशबू दतवानी, सीटी ग्रुप ऑफइंस्टीट्यूशंस से चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, मैनेजिंग डायरैक्टर डॉ.मनबीर सिंह, ऑफिशिएटिंग कैंपस डायरैक्टर डॉ.अनुपमदीप शर्मा व रिसर्च विभाग की डायरैक्टर डॉ. जसदीप कौर धामी, आईबीएम के मनीष शर्मा, रजत मुंजाल व भावना भी मौजूद थे।
इस सहयोग के बारे में आईबीएम केअधिकारी ने कहा कि हमें सीटी ग्रुप के साथ करार करने में खुशी हो रही है व हमारे कार्यक्रम छात्रों के उद्योग को तैयार करने के लिए कुछ तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि बिग डेटा आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस के बिना एक बड़ा सिरदर्द है। दुनिया के हर व्यवसाय, हरकॉरपोरेट को बड़े डेटा को सभ्य बनाने के एआई की आवश्यकता होगी। वास्तव में यह करार छात्रों को कल का चेहरा व ऐसे कई आवश्यक डोमेन के विशेषत्र बनने में सहायता प्रदान करेगा।