विशेष तौर पर अनुभवी और योग्य डॉक्टरों को किया गया आमंत्रित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘दिशा-एक पहल’ के तहत इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों में कईं गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष तौर पर अनुभवी और योग्य डॉक्टरों को आमंत्रित किया गया। ग्रीन मॉडल टाऊन में डॉ. रोहन बौरी, लोहारां व कैंट जंडियाला रोड में डॉ. नूपुर सिंघल सूद, नूरपुर में डॉ. कंवलप्रीत सरोया, कपूरथला रोड में डॉ. हरिंदर कौर अरोड़ा ने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इनोसेंट हार्ट्स के इनोकिड्स में डिस्कवरर्स व स्कॉलर्स से ‘स्टे फिट स्टे हेल्दी’ तथा लर्नर्स व एक्सप्लोरर्स से ‘हेल्दी हैबिट्स, हेल्थी किड्स’ गतिविधियाँ करवाई गईं। सभी स्कूलों के प्रिंसिपल ने बच्चों को कहा कि हेल्दी व न्यूट्रिशियस डाइट के अभाव में रोग पनपते हैं और इन कमियों को दूर करने के लिए अपनी दिनचर्या में पौष्टिक आहार लेना अनिवार्य है।