चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को दी शुभकामनाऐं
टाकिंग पंजाब
जालंधर। आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किए गए बी.एससी व एम.एससी मेडिकल लैब साइंस के परिणामों में सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के परिणाम बेहतरीन रहे हैं। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, प्रिंसिपल डॉ. गुरप्रीत सिंह ने कहा कि बी.एससी पहले सैमेस्टर में अमनप्रीत कौर ने 9 एसजीपीऐ, मीरा ने 8.76 एसजीपीऐ, पूनम ने 8.64 एसजीपीऐ, नेहा ने 8.32 एसजीपीऐ, नेहा ने 8.20 एसजीपीऐ, तीसरे सैमेस्टर में अनामिका ने 8.48 एसजीपीऐ, मनप्रीत कौर, शाहिद मंज़ूर शैख़ ने 8.19 एसजीपीऐ, जसविंदर कौर, नेहा सिंह, रिया ने 8.14 एसजीपीऐ, विशाखा ने 8.10 एसजीपीऐ, किरणदीप कौर ने 8 एसजीपीऐ, पांचवें सैमेस्टर में भावना ने 8.42 एसजीपीऐ, बिलाल रेहमान भट्ट ने 8.11 एसजीपीऐ, एम.एससी के पहले सैमेस्टर में उज़्मा जैन ने 8.62 एसजीपीऐ, शकील अहमद रेशी ने 8 एसजीपीऐ प्राप्त कर संस्था का नाम चमकाया है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को शुभ कामनाऐं देते हुए कहा कि हम बेहतरीन शिक्षा के लिए हर प्रकार सुविधा देने के लिए वचनबद्ध हैं।