ग्लैमर एंड ग्लॉस में 113 डिजाइनरों व 105 मॉडलों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
टाकिंग पंजाब
जालंधर। इंटर कॉलेज फैशन शो प्रतियोगिता ग्लैमर एंड ग्लॉस में विभिन्न कॉलेजों व विश्वविद्यालयों के युवा मॉडल्स ने रैंप पर जलवा बिखेरा। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, साउथ कैंपस में आयोजित इस कार्यक्रम में एक प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें 9 टीमें शामिल हूई। शो की थीम इंडो-वेस्टर्न थी, जिसमें रैंप पर 113 मॉडल व 105 डिजाइनर्स ने अपनी कला का जलवा बिखेरा। टीमों को 3 जजों के एक पैनल द्वारा जज किया गया। प्रत्येक प्रतिभागी की टीम को सर्वश्रेष्ठ डिजाइनर ट्राफियां दी गईं। इस प्रतियोगिता में केएमवी जालंधर ने पहला, सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना ने दूसरा व एचएमवी जालंधर ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीटी म्यूजिकल सोसाइटी द्वारा प्रस्तुत लाइव प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सीटी ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ. मनबीर सिंह ने विजेताओं को बधाई दी और भाग लेने वाली टीमों द्वारा अपने फैशन कौशल का प्रदर्शन करने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आगे फैशन डिजाइन के छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के तहत बनाए गए सुंदर डिजाइनों के लिए प्रोत्साहित किया।