छात्रों ने डाक्टरों के जज्बे को किया सलाम
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट खाम्ब्रा के छात्रों ने डाक्टर्स के जज्बे को सलाम करते हुए डाक्टर्स दिवस मनाया। प्रिंसिपल नीरज सेठी के नेतृत्व में छात्रों ने कहा कि डाक्टर ही है जो लोगों को कई भयानक बिमारियों से बचाते हैं व कोरोना जैसी बीमारी से भी डॉक्टर्स ने जी-जान लगाकर सैंकड़ों लोगों की जान बचाई है। छात्रों ने डाक्टरी पेशे को महान कार्य बताते हुए खुद खुद को मेडिकल क्षेत्र में होने पर गर्व महसूस किया।
इसके अतिरिक्त सभी छात्रों ने पूरी निष्ठा से लोगों की सेवा करने की शपथ ग्रहण की। सभी ने मिलकर केक काटते हुए एक दूसरे का मुँह मीठा करवाया और इस दिन की बधाई दी। प्रिंसिपल नीरज सेठी ने कहा कि डाक्टरी पेशे की महानता ओर मर्यादा को समझते हुए सेहत सेवाओं के क्षेत्र में मिसाल कायम करने वाले डा. बी चंदर राय के जन्म दिन के अवसर पर हर वर्ष पहली जुलाई को “डाक्टर दिवस”के रूप में उन्हें याद किया जाता है। सेंट सोल्जर ग्रुप की वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को डॉक्टर्स डे की बधाई देते कहा कि डाक्टरी क्षेत्र ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जिसका मंतब बिना किसी स्वार्थ के लोगों की सेवा करना होता है।