विद्यार्थी अपने शिक्षण के साथ टैक्नालोजी व बाहरी विषय से संबंधित ज्ञान भी कर सकेंगे प्राप्त
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय के छात्रावास छात्राओं को ज्ञानार्जन, विकास व आत्मनिर्भर बनने, आत्मविश्वासी तथा सामाजिक रूप से जिम्मेदार बनने हेतु विशिष्ट मंच प्रदान करता है। कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि तीन सौंदर्यतापूर्ण डिजाइन छात्रावास-ओजस्वी, कीर्ति व प्रगति हरे-भरे, सुरक्षित, जीवंत वातावरण से घिरे हुए हैं। यहां पर अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा प्रांतीय स्तर के खिलाडिय़ों की रहने व खाने-पीने की फ्री सुविधा उपलब्ध है। एसी व नॉन एसी कमरे व अटैच बाथरूम कमरों में छात्राओं को सुविधाजनक रहने का सुअवसर मिलता है। बाथरूम में अत्याधुनिक फिटिंग, गीजर तथा इनसीनिरेटरस हैं। प्रिंसिपल डॉ.अजय सरीन ने कहा कि वाई-फाई युक्त अलग कम्प्यूटर लैब की व्यवस्था भी होस्टल में की गई है ताकि विद्यार्थी अपने शिक्षण के साथ टैक्नालोजी व बाहरी विषय से संबंधित ज्ञान प्राप्त कर सकें।
कॉलेज लाइब्रेरी भी सायंकाल में 6 बजे तक इन बच्चियों के लिए खुली रहती है। इन्डोर जिम, योगा रूम, स्विमिंग पूल, बैडमिंटन कोट्स तथा आउटडोर स्पोर्ट्स सुविधाएं भी छात्राओं के शारीरिक विकास हेतु प्रदान की जाती हैं। कोआर्डिनेटर मीनाक्षी स्याल ने कहा कि होस्टल में छात्राओं को पौष्टिक व साफ-सुथरा भोजन प्रदान किया जाता है। मैस मैन्यु छात्राओं की इच्छानुसार समय-समय पर परिवर्तित भी होता रहता है। वार्डन टीम की ओर से छात्राओं के अकैडमिक, कल्चरल, एक्स्ट्रा करिकुलर व सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास में पूर्ण सहयोग दिया जाता है। प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने सभी अभिभावकों का उत्तरी भारत की इस विशिष्ट संस्था पर अपना विश्वास बनाए रखने हेतु विशेष आभार व्यक्त किया।