शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

शिक्षा

विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई राखियाँ व ग्रीटिंग कार्ड, सीमा पर डटे वीर जवानों को भेजे

टाकिंग पंजाब

जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधन व प्रिंसिपल नीरू नैय्यर की देखरेख में बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा निखारने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

गतिविधि प्रभारी रंजू शर्मा व वीनू अग्रवाल के मार्गदर्शन में कक्षा चौथी व पाँचवीं के विद्यार्थियों के लिए रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष्य में सुंदर राखियाँ व ग्रीटिंग कार्ड बनाने की गतिविधि आयोजित की गई। इस गतिविधि में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

उनके द्वारा बनाई गई राखियाँ और ग्रीटिंग कार्ड, सीमा पर डटे हमारे वीर प्रहरियों के लिए भेजे गए। प्रातः कालीन सभा में विद्यार्थियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से रक्षाबंधन के पर्व का महत्त्व भी बताया। प्रिंसिपल नीरू नैय्यर व वाइस प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने रक्षाबंधन के पावन पर्व के महत्त्व के बारे में विद्यार्थियों को बताया।

उन्होंने सरहदों पर डटे हुए वीर सैनिकों के लिए सुंदर राखियाँ व ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए विद्यार्थियों के मनोभावों की प्रशंसा की। प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई राखियाँ और ग्रीटिंग कार्ड्स की सराहना करते हुए उन्हें विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

कृष्णा ज्योति (चेयरपर्सन ),डॉ. विदुर ज्योति( चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति (मैनेजर,मैनेजिंगकमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रिंसिपल नीरू नैय्यर व वाइस प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों एवं गतिविधि के आयोजक अध्यापकों के प्रयासों की प्रशंसा की तथा सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *