वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने किया सभी को विश्व में शांति बनाए रखने का अनुरोध
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विश्व में शांति व अहिंसा स्थापित करने का सन्देश देते हुए सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया। इसमें इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह व सिल्वर कुंज ब्रांच में प्रिंसिपल सुधांशु गुप्ता के दिशा निर्देशों पर गुरलीन, दिव्या, भुवि, जैस्मिन, मुस्कान, तिलक राज, जवीन, उधय, अर्शदीप, इशिका, साधिका, साक्षी, दिव्यांशु, अमनदीप, सनी, युवराज, वंश आदि छात्रों ने भाग लिया।
इस अवसर पर छात्रों ने विश्व शांति के पोस्टर्स बनाए और कहा कि यह दिन सभी देशों और लोगों के बीच शांति और ख़ुशी का आदर्श माना जाता है। उन्होंने कहा कि शांति दिवस हमें संदेश देता है कि नफरत की आग बर्बादी की तरह ले जाती है, इसलिए हमें शांति का मार्ग अपना कर विकास की तरफ बढ़ना चाहिए। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए सभी को विश्व में शांति बनाए रखने का अनुरोध किया।