एलपीयू के विद्यार्थी को एशिया के टॉप टेक्नोलॉजी लीडर का मिला सम्मान

शिक्षा

एलपीयू की प्रो चांसलर रश्मि मित्तल ने निपुण को दी गौरवपूर्ण सम्मान हासिल करने के लिए बधाई 

संवाद न्यूज एजेंसी

जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी के पूर्व छात्र निपुण जसवाल को टेक्नोलॉजी में एशिया के शीर्ष पावर लीडर्ज के रूप में सम्मानित किया गया। यह अवसर था 10वें ‘व्हाइट पेज लीडरशिप कॉन्क्लेव 2022 का, जिसमें एशिया के पावर लीडर्स व उभरते बेहतरीन ब्रांड शामिल थे।

   यह पुरस्कार निपुण को महामहिम रूबेन गौसी, भारत, मालदीव, बांग्लादेश, श्रीलंका में माल्टा गणराज्य के उच्चायुक्त व नेपाल में राजदूत द्वारा प्रदान किया गया। निपुण जसवाल ने कहा कि एलपीयू में रहते हुए उन्होंने अपने टीचर्ज के माध्यम से साइबर सुरक्षा तकनीकी के बारे में बहुत कुछ सीखा जिसके कारण मैं यह उपलब्धि हासिल कर पाया हूं। एलपीयू की प्रो चांसलर रश्मि मित्तल ने निपुण को गौरवपूर्ण सम्मान हासिल करने के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *