विद्यार्थियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, एंकरिंग व सिंगिंग के माध्यम से दिखाया अपना टेलेंट
टाकिंग पंजाब
जालंधर। इनोसेंट हाटर्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में वार्षिक टैलेंट हंट प्रतियोगिता ला टैलेंटो-2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत नृत्य से हुई व विद्यार्थियों के लिए ऑन द स्पॉट पेंटिंग व कहानी सुनाने की गतिविधियों का आयोजन किया गया। उन्होंने सोलो डांस, ग्रुप डांस, एंकरिंग और सिंगिंग के माध्यम से अपने टेलेंट को कोरियोग्राफ किया। डॉ. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरेक्टर) ने कल्चरल कमेटी को इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को अपनी छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करते हैं। इन प्रतियोगिताओं में बेस्ट एंकर प्रिया, फास्ट फिगस सुख्वंत व मयंक, एक्सटेंपोर तरनप्रीत सहोता, सोलो डांस महकप्रीत व हीना, ग्रुप डांस शिवानी, जशनप्रीत व महक, सोलो सिंगिंग जसप्रीत सिंह, ऑन द स्पॉट पेंटिंग पल्लवी शर्मा, ऑन द स्टोरी टेलिंग अंजली, स्कैवेंजर हंट राजवीर, जिम्मी, तमन्ना व जानवी व एलोक्युशन जसप्रीत को चुना गया।